Team India Squad Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. यह मुकाबला मुल्तान में आयोजित होगा. पाकिस्तान ने इसके लिए टीम की घोषणा कर दी है. अब भारत भी जल्द ही टीम की घोषणा कर सकता है. टीम इंडिया रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 16 अगस्त से पहले टीम घोषित कर सकता है.


इस बार एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई 16 अगस्त से पहले टीम घोषित कर सकती है. इसके लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. वे चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है. वे एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.


श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन कृष्णा मैदान पर वापसी कर चुके हैं. वे आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं. राहुल ने बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अगर वे फिट रहे तो एशिया कप के लिए मौका मिल सकता है. एशिया कप के बाद 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होगा. भारतीय टीम की निगाहें इस टूर्नामेंट पर भी होंगी.


पीटीआई से बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स राहुल और श्रेयस दोनों को टीम में रखना चाहते हैं. राहुल मैच के लिए लगभग फिट हो गए हैं. लेकिन यह देखना बाकी है क्या वे 50 ओवरों तक विकेटकीपिंग कर सकेंगे या नहीं. 


एशिया कप के लिए भारत के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है मौका : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल


यह भी पढ़ें : Indian Team: तेज़ गेंदबाज़ों को क्यों होती है इंजरी? भारतीय स्टार ने बयां कर दी सारी सच्चाई