Yuzvendra Chahal, India Asia Cup 2023 Squad: भारत की ओर से एशिया कप 2023 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल, 17 सदस्यीय स्क्वाड में टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहला को मौका नहीं मिला है. टीम में स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी मौका दिया गया है. वहीं चाइनमैन कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है. 


इसके अलावा स्पिन डिपार्ट्मेंट में रवींद्र जडेजा दिखाई देंगे. एक मुख्य स्पिनर के साथ 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड मे सिर्फ 3 स्पिनर्स को ही मौका दिया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस प्लान के साथ टीम इंडिया कितनी कामयाबी हासिल कर पाती है. चहल को बड़े टूर्नामेंट्स में भारत की ओर से कुछ खास तवज्जो नहीं मिल रही है. अगर वे स्क्वाड का हिस्सा होते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से दूर रखा जाता हैं. 


हालांकि बीते कुछ वक़्त से चहल अपना प्रभाव छोड़ने में भी नाकाम दिख रहे हैं. हाल ही मे वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेल गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में चहल ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. अब उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया. 


हार्दिक समेत 6 तेज़ गेंदबाज़ों को स्क्वाड में किया गया शामिल


बता दें कि एशिया कप की 17 सदस्यीय भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या समेत कुल 6 तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है. लंबे वक़्त बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ होंगे. इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी मुख्य किरदार में दिखेंगे. वहीं शार्दुल ठाकुर और इंजरी से वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी 10 ओवर डाल सकते हैं. इस तरह से भारत ने ऑलराउंडर हार्दिक समेत कुल 6 तेज़ गेंदबाज़ों का चुनाव किया है. 


एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या,  रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.


रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: BCCI ने एशिया कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, राहुल-अय्यर की वापसी; तिलक वर्मा को भी मिली जगह