Asia Cup 2023: अगले हफ्ते एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, बुमराह और राहुल की वापसी तय
Asia Cup 2023: BCCI अगले हफ्ते 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर सकती है.
![Asia Cup 2023: अगले हफ्ते एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, बुमराह और राहुल की वापसी तय Asia Cup 2023: Team India will be announced for Asia Cup next week, return of Bumrah and Rahul fixed Asia Cup 2023: अगले हफ्ते एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, बुमराह और राहुल की वापसी तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/5972d40254bb083509cdfbc2c2c8c7d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2023, Team India Squad: 2023 एशिया कप के शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का वक्त रह गया है. हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते बीसीसीआई एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते तक सभी 2023 एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड का एलान कर देंगी. बीसीसीआई को अपनी टीम चुनने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
शिखर धवन फिर होंगे निराश
एशियम गेम्स में न चुने जाने की वजह से निराश होने वाले शिखर धवन को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. एशिया कप के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि, ईशान किशन को रिजर्व ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
इसके बाद मिडिल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली का नंबर तीन पर खेलना तय है. वहीं चार नंबर के लिए अगर टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी होती है तो फिर उनके कवर के तौर पर सूर्यकुमार यादव को भी चुना जा सकता है. इसके बाद केएल राहुल टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे, जो पांच नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर इसमें शामिल रहेंगे. स्पिन विभाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के हाथों में रहेगा. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. उनके साथ मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार एक्शन में दिख सकते हैं.
2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)