India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का बुधवार से आगाज होगा. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. केएल राहुल शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. भारत ने पाकिस्तान को अब तक कई मैचों में हराया है. लेकिन एशिया कप का एक मुकाबला यादगार रहा है. भारत ने 1984 में पाकिस्तान एक मैच में 54 रनों से मात दी थी. टीम इंडिया ने यह मैच सुनील गावस्कर की कप्तानी में खेला था.


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 46 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 188 रन बनाए थे. इस दौरान सुरिंदर खन्ना और गुलाम पारकर ओपनिंग करने आए थे. खन्ना ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं पारकर 22 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दिलीप वेंगसरकर ने 14 रनों का योगदान दिया था. संदीप पाटिल ने 50 गेंदों में 43 रन बनाए थे. गावस्कर 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने 2 चौके लगाए थे.  


टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 134 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. इस दौरान रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी. शास्त्री ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे. बिन्नी ने 9.4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इन दोनों का भारत की जीत में बड़ा योगदान रहा. 


शास्त्री ने मोहसिन खान को 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया था. अनिल दलपत को 1 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. बिन्नी ने पाकिस्तान के कप्तान जहीर अब्बास का विकेट लिया था. जहीर 27 रन बनाकर आउट हुए थे. कासिम उमर भी बिन्नी का शिकार बने थे.


बता दें कि एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाक मैच में हो चुका है बवाल, मैदान पर भिड़ गए थे गंभीर-अकमल