India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मुकाबले से पहले तैयार हो रहे हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर समेत सभी खिलाड़ियों ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी नेट्स में बैटिंग करते नजर आए. अय्यर को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है.


भारतीय टीम नंबर 4 की बैटिंग पोजीशन को लेकर काफी परेशान रही है. इस जगह पर अभी तक फिक्स खिलाड़ी नहीं आ पाया है. कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं और वे अच्छे से जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन नंबर 4 पर किसे रखेंगे, यह अभी भी फिक्स नहीं. टीम इंडिया अय्यर को यहां बैटिंग का मौका दे सकती है. श्रेयस ने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 20 मैच खेले हैं. इस दौरान 805 रन बनाए हैं. अय्यर ने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.


विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने भी प्रैक्टिस में काफी पसीना बहाया. वे चोट से ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं. लेकिन उनकी फिटनेस टीम इंडिया के लिए अभी भी टेंशन की बात है. राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. राहुल ने नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए 18 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 742 रन बनाए हैं. उन्होंने एक तक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं.


बता दें कि एशिया कप 2023 का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत का दूसरा मैच नेपाल से है. यह मुकाबला 4 सितंबर को आयोजित होगा.






यह भी पढ़ें : IBSA World Games 2023: भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला, बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह