Asia Cup 2023: एशिया कप से बाहर हो सकते हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, चोट को लेकर मिला बड़ा अपडेट
Wanindu Hasaranga Injury: एशिया कप 2023 से ठीक पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर है. टीम के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं.
Wanindu Hasaranga Injury Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होना है. लेकिन इससे पहले श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर है. टीम के बेहतरीन प्लेयर वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. वे चोटिल हैं. लेकिन हसरंगा को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अगर हसरंगा टीम से बाहर होते हैं तो यह श्रीलंका के लिए बड़ा नुकसान होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसरंगा की चोटिल हैं. श्रीलंका ने अभी तक एशिया कप के लिए टीम घोषित नहीं की है. अगर हसरंगा टीम में नहीं रहे तो यह उसके लिए बड़ा नुकसान होगा. हसरंगा ने श्रीलंका के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2023 में खेला था. यह मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला गया था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हसरंगा का ओवर ऑल रिकॉर्ड प्रभावी रहा है.
हसरंगा बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और वे टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 48 वनडे मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 24 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे 3 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. हसरंगा ने 48 वनडे मैचों में 832 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 80 रन रहा है. उन्होंने घरेलू मैचों में भी अच्छा परफॉर्म किया है.
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में आयोजित होगा. श्रीलंका का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मैच 31 अगस्त को आयोजित होगा. श्रीलंका का दूसरा मैच अफगानिस्तान से होगा. यह मैच 5 सितंबर को खेला जाएगा. श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अभी तक टीम घोषित नहीं की है.
यह भी पढ़ें : रहमनुल्लाह गुरबाज ने तोड़ा धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि