Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी, जानें किस देश में टूर्नामेंट का होगा आयोजन
India vs Pakistan: पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी छिन सकती है. पाक ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में मेजबानी छिनने सख्त अंदाज में विरोध किया है.
India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन अब पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छिन सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के लिए बहरीन में हैं. मीटिंग में पाक ने मेजबानी छीनने की बात का सख्त अंदाज में विरोध किया है. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक अभी एशिया कप के नए वेन्यू को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा सकता है. इसको लेकर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
एशिया कप को लेकर पीसीबी को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अब सारी उम्मीदें टूट गई हैं. 'स्पोर्ट्स तक' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी छिन गई है. अब टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करवाया जा सकता है. इसको लेकर दूसरे वेन्यू का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका भी वेन्यू बन सकता है. लेकिन इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल इसकी घोषणा कर सकती है. जय शाह एससीसी की मीटिंग के लिए बहरीन गए हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप का पहली बार आयोजन यूएई में किया गया था. इसे भारत ने जीता था. 1984 में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. अगर पाकिस्तान की मेजबानी की बात करें तो एशिया कप 2008 का आयोजन उसने ही करवाया था. पाक में आयोजित हुए टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच हुआ था. इसे श्रीलंका ने जीत लिया था. अहम बात यह है कि एशिया कप के इतिहास में पाकिस्तान को सिर्फ एक बार ही मेजबानी मिली है. 2023 में होने वाला टूर्नामेंट पाक से शिफ्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में इन बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक, देखें लिस्ट