Asia Cup 2023: बेस्ट स्पिनर्स की लिस्ट में शामिल चहल को टीम में नहीं मिली जगह, पढ़ें हरभजन सिंह ने क्या दी प्रतिक्रिया
Yuzvendra Chahal Team India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. भज्जी का मानना है कि चहल को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी.
Yuzvendra Chahal Team India: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2023 के लिए जगह नहीं मिली है. चहल अब तक कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे आईसीसी के टूर्नामेंट्स में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. हरभजन ने चहल को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
हरभजन सिंह ने चहल की तारीफ की है. क्रिकइंफो के मुताबिक हरभजन ने कहा, ''चहल लेग स्पिनर हैं. वे गेंद को बाहर निकाल सकते हैं. अगर प्योर स्पिनर की बात करें तो मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के लिए वे बेस्ट हैं. उनका मौजूदा फॉर्म हो सकता है अच्छा न हो, लेकिन वे अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं.''
उन्होंने कहा, ''चहल एक मैच विनर प्लेयर हैं. वे फॉर्म में नहीं तो ब्रेक देना अच्छी निर्णय है. लेकिन मुझे लगता है कि वे टीम में होते आत्मविश्वास बना रहता. जब कोई भी खिलाड़ी टीम से ड्रॉप होता है तो उसका कमबैक मुश्किल से होता है.''
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में खेला था. जबकि आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2023 में खेला था. चहल के एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं. जबकि 80 टी20 मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं. चहल का दोनों फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें : भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता सस्पेंड होने के पीछे क्या रहे बड़े कारण? जानें आगे क्या लिया जा सकता है फैसला