Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) के देश से फरार हो गए हैं. वहीं, इस बीच देश में इमरजेंसी (Emergency) का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, श्रीलंका में इस संकट का असर क्रिकेट पर भी पड़ सकता है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 16 जुलाई से गॉल में 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है, लेकिन देश में जिस तरह से हालात बदले हैं, उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि देश में इमरजेंसी का असर क्रिकेट पर पड़ सकता है. हालांकि, फिलहाल दोनों बोर्ड की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.


एशिया कप के आयोजन पर संकट के बादल


गौरतलब है कि श्रीलंका में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन होना है, लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर राजनीतिक अस्थिरता का असर एशिया कप के आयोजन पर पड़ सकता है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप को श्रीलंका से बाहर आयोजित किया जा सकता है. इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACB) ने बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार रहने को कहा है. जबकि बांग्लादेश भी एशिया कप की मेजबानी के लिए अपना इरादा जाहिर कर चुके हैं.


श्रीलंका  बोर्ड को 5-6 मिलियन डॉलर का घाटा हो सकता है


हालांकि, आगामी कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा कि एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन कहां होगा, लेकिन अगर एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में नहीं होता है तो बोर्ड को 5-6 मिलियन डॉलर का घाटा हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम श्रीलंका दौरे पर आई थी, इस दौरे पर दोनों देशों के बीच  2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 की सीरीज खेली गई थी. दरअसल, श्रीलंका में अब राजनीतिक अस्थिरता चरम पर है, ऐसे में एशिया कप का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में हो पाएगा या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli ने मेरी सलाह पर अपनी बल्लेबाजी तकनीक को बदला, पूर्व पाक दिग्गज ने किया ये दावा


KL Rahul से शादी पर Athiya Shetty ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उम्मीद है मुझे भी...