Asia Cup 2023: अगले साल होने वाले एशिया कप को लेकर अभी से बवाल शुरू हो चुका है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट जय शाह ने बयान दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. शाह द्वारा दिए गए इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. अब पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अकरम ने कहा, "मिस्टर जय शाह यदि आपको कुछ ऐसा कहना था तो आपको कम से कम हमारे चेयरमैन से बात करनी चाहिए थी और आपको निश्चित तौर पर एशियन काउंसिल की मीटिंग बुलानी चाहिए थी. आपको अपने विचार पेश करने चाहिए थे और फिर इस पर बात हो सकती थी. आप ऐसे ही ये नहीं कह सकते हैं कि हम पाकिस्तान नहीं जा सकते. एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को पूरी काउंसिल ने दिया था. यह सही नहीं है."


2023 विश्व कप छोड़ने की धमकी दे रही है पीसीबी


शाह ने जैसे ही यह बयान दिया था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल बनने पर किया जाएगा इसके बाद पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. राजा ने कहा था कि यदि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो फिर अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर इसका असर पड़ेगा. पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के चाहने वाले लगातार यही बात दोहरा रहे हैं कि यदि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो फिर पाकिस्तान को भी निश्चित तौर पर अगले साल के वर्ल्ड कप को खेलने से इनकार करना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: चोट लगने के बाद स्कैन के लिए गए शान मसूद, जानें क्या है पाक के लिए राहत वाली बात


महिला क्रिकेट टीम की बस की विशाखापत्तनम में ट्रक से टक्कर, खिलाड़ी और कोच समेत 4 घायल