Asia Cup: कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पर एक और बड़ी गाज गिरी है. सितंबर में होने वाले एशिया कप को कोरोना वायरस के खतरे की वजह से जुलाई 2021 तक टाल दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का आधिकारिक एलान किया है. एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर में होना था. इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं होगा.
बुधवार को बीसीसीआई ने संकेत दिए थे कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं होगा. हालांकि इस साल एशिया कप की मेजबानी का हक रखने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि उसके बाद एशिया कप के रद्द होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. पीसीबी ने कहा था कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ही साफ कर दिया है एशिया कप का आयोजन नहीं होगा.
पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर भी था विवाद
एशिया कप के आयोजन में बड़ी समस्या पाकिस्तान के पास मेजबानी का हक होना भी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीसीबी को साफ जवाब दे दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद पीसीबी एशिया कप के आयोजन के लिए किसी तीसरे देश के विकल्प तलाश रहा था.
हालांकि एशिया कप के आयोजन की संभावना आईपीएल की वजह से भी खत्म हुई. बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन के विकल्प तलाश रहा है. ऐसे में एशिया कप आईपीएल के आयोजन में बाधा बन सकता था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को अपनी प्राथमिकता बताया है. बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल को लेकर आधिकारिक एलान ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने पर कर सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा- चाहता हूं आईपीएल में खेलें हमारे क्रिकेटर्स