Mohammed Siraj: ‘आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं’, भारतीय गेंदबाज़ पर दिल्ली पुलिस का दिलचस्प रिएक्शन
Delhi Police: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी, जिस पर दिल्ली पुलिस की ओर से दिलचस्प रिएक्शन आया.
![Mohammed Siraj: ‘आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं’, भारतीय गेंदबाज़ पर दिल्ली पुलिस का दिलचस्प रिएक्शन Asia Cup final 2023 IND vs SL Delhi Police rection on Mohammed Siraj's bowling against Sri Lanka Mohammed Siraj: ‘आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं’, भारतीय गेंदबाज़ पर दिल्ली पुलिस का दिलचस्प रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/eb90c0ebbc81f921c3476344c68ff4391694955022824582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police On Mohammed Siraj: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. अब दिल्ली पुलिस की ओर से सिराज की शानदार बॉलिंग पर दिलचस्प रिएक्शन आया है.
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) से लिखा गया, “आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं.” बता दें कि सिराज ने 7 ओवर में 3 इकॉनमी से 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में 4 श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. सिराज ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, समाराविक्रमा, असालंका, धनंजय डी सिल्वा, और कप्तान दासुन शनाका को चलता किया.
No speed challans for #Siraj today.#AsiaCupFinals#AsiaCup2023#INDvsSL
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 17, 2023
बता दें कि 6 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि कैसे उन्होंने ये कामयाबी हासिल की. पारी के बाद सिराज ने कहा कि ये सपने की तरह लगता है. उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा करते हुए 4 विकेट लिए थे लेकिन 5 विकेट हॉल पूरा नहीं कर सके थे. लेकिन आज उन्हें स्विंग मिली और आउट स्विंग पर उन्हें ज़्यादा विकेट मिले. सिराज ने ये भी बताया कि उन्होंने आज ज़्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं की.
6.1 ओवर में भारत ने हासिल किया टारगेट
श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर भारतीय टीम ने महज़ 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया. ओपनिंग पर आए शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारत को जीत दिलाई. ईशान ने 18 गेंदों में 23* और शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27* रनों की पारी खेली. ईशान ने अपनी पारी में 3 जबकि गिल ने 6 चौके जड़े. इस तरह भारत ने एशिया कप का 8वां खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)