(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: विकेट के पीछे केएल राहुल ने पकड़ा फर्स्ट स्लिप का कैच, देखें कैसे लगाई लंबी डाइव
KL Rahul: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एशिया कप के फाइनल में टीम को पहला विकेट दिलाने के लिए बेहद ही शानदार कैच पकड़ा.
KL Rahul's Catch: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन टीम का ये फैसला पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर उल्टा पड़ता हुआ दिखाई दिया, जब केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में फर्स्ट स्लिप का शानदार कैच पकड़कर और भारत को पहली सफलता दिलाने में मदद की.
भारत की से ओर पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए थे. ओवर की तीसरी गेंद का सामना कर रहे बाएं हाथ के कुसल परेरा को बुमराह ने ज़बरदस्त आउट स्विंग फेंकी, जिसे वो बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और गेंद बल्लेबाज़ का बाहरी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्पिल पर खड़े विराट कोहली की ओर जाने लगी. लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल ने लंबी डाइव लगाकर कैच शानदार कैच लपक लिया. राहुल ने इस का यह कैच वाकई देखने लायक था..
WHAT A CATCH BY RAHUL...!!!#KLRahul pic.twitter.com/pDLaRWUGcV
— Sanjaykl (@kl_Sanjay_01) September 17, 2023
This is not a Bird or Aeroplane ✈️✈️. This is 🦁 #KLRahul flying to take a marvelous catch pic.twitter.com/DFkarkFrfW
— Sanjaykl (@kl_Sanjay_01) September 17, 2023
Wow Wow What A Catch 🤯🤯 #KLRahul #AsiaCupFinal pic.twitter.com/ZGAJ5WAov0
— KLR 2.0 (@vishnu_aliyan) September 17, 2023
भारत को मिली शानदार शुरुआत, 12 रनों पर गिराए 5 विकेट
पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका खुद को संभाल नहीं पाई और टीम ने लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाए. महज़ 12 रनों के स्कोर पर ही टीम के पांच विकेट गिर गए. टीम के पांच विकेट गिराने में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने अहम किरदार अदा किया. पारी का चौथा ओवर लेकर सिराज ने 4 रन देकर एक ही ओवर में 4 विकेट अपने नाम कर लिए. इस तरह से श्रीलंका ने 12 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए.
सिराज ने अपने चौथे ओवर में निसांका, समरविक्रमा, असालंका और धनंजय डी सिल्वा को चलता किया. इसके बाद फिर पारी के छठे ओवर में लौटे सिराज ने टीम को एक और सफलता दिलाई. इस बार उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को बोल्ड कर चलता किया. शनाका बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
ये भी पढे़ं...