(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup Final 2023 Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम श्रीलंका का लाइव फाइनल
IND vs SL, Asia Cup Final 2023 Live Streaming: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा. आइए जानते हैं मुकाबले को आप फ्री में कैसे लाइव देख सकेंगे.
IND vs SL, Asia Cup Final 2023 Live Streaming And Telecast: इन दिनों खेला जा रहा एशिया कप अंत की ओर आ चला है. टूर्नामेंट को भारत और श्रीलंका के रूप में दो फाइनलिस्ट मिलीं. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर, रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दी हैं. फाइनल तक पहुंचने में भारत और श्रीलंका की टीमों ने सिर्फ 1-1 मैच ही गंवाया है. वहीं आइए जानते हैं दोनों के बीच खेले जाने वाले फाइनल को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे.
कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब होगा मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला 17 सितंबर, रविवार को होगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 2:30 बजे होगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव?
एशिया कप के फाइनल को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी.
सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को हराया था
टूर्नामेंट के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने 213 रनों का टोटल डिफेंड करते हुए श्रीलंका को शिकस्त दी थी. ऐसे में दोनों के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.
एशिया कप फाइनल के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.
एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलेज, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, साहन अराचचेगे, दुशान हेमंथा, कासुन रजिता, बिनुरा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, नसीम शाह का टूर्नामेंट से बाहर होना तय!