ASIA CUP FINAL LIVE -
ओवर 4- नेहरा आए गेंदबाजी पर , ओवर से आए तीन बाउंड्री के साथ , तीन बांउंड्री खाने के बाद नेहरा ने भारत को पहली सफलता दिला दी. स्कोर 27 पर 1. सौम्य सरकार 14 रन बनाकर हुए आउट.
ओवर 3 - अश्विन की जगह बुमराह आए गेंदबाजी पर. ओवर से आए तीन रन. स्कोर 14 पर 0
ओवर 2 - नेहरा की पहली गेंद पर तमीम के बल्ले से आए चैर रन, वाइड के बाद दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर से आए 6 रन. स्कोर 11 पर 0
ओवर 1 - अश्विन ने भारत की गेंदबाजी शुरु की. पांचवी गेंद पर बना पहला रन, अंतिम गेंद पर लगा चौका, स्कोर 5 पर 0
# टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. धोनी लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं. भारतीय टीम में नेहरा अश्विन और जडेजा वापस आ गए हैं.
# 9.00 बजे शुरु होगा फाइनल मुकाबला. 15-15 ओवर का होगा मैच. 6 की जगह पांच ओवर का होगा पावरप्ले. एक गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर ही गेंदबाजी कर सकेंगे.
# ताजा जानकारी के अनुसार बारिश रुक गई है और खिलाड़ी मैदान पर वापस आ गए हैं. यहां की ड्रैनेज सिस्टम सबसे बेहतरीन है और कम समय में ही मैदान खेलने लायक बन जाता है. 8 बजे अंपायर पिच का मुआयना करेंगे. 8 बजे के बाद से जैसे जैसे समय कम होगा ओवर कम होते जाएंगे.
शाम को हल्की बारिश हुई जिसके बाद मैदानकर्मियों ने पिच और इसके आसपास के क्षेत्र को कवर कर दिया.
कुछ देर बाद जब मैदानकर्मियों ने आसपास के कवर हटाए तो अचानक आंधी चलने लगी जिसके बाद टीवी कर्मचारी, कमेंटेटर और खिलाड़ी बचने के लिए दौड़ने लगे और पिच को ढकने वाले भारी कवर उड़ गए.
इसके बाद लाइटें भी बंद हो गई जिससे स्टेडियम में अंधेरा छा गया.
शेर ए बांग्ला स्टेडियम की ड्रेनेज सुविधा शानदार है जैसा कि 2014 विश्व टी20 फाइनल के दौरान देखने को मिला था जब मैच नियमित समय से 45 मिनट देर से शुरू हुआ लेकिन मैदानकर्मियों ने मैदान तैयार कर दिया.
अगर खेल नहीं होता है तो दोनों टीमों के बीच ट्राफी साझा की जाएगी क्योंकि भारतीय टीम का कल स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है.
# जोरदार बारिश के कारण मैच शुरु होने में देरी हो सकती है. खबरों की मानें तो भारतीय समयनुसार 8 बजे मैच शुरु हो सकती है. दूसरी तरफ अगर बारिश नहीं रुकी तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता मान लिया जाएगा.
# दोनों ही टीमें फाइनल खेलने के लिए तैयार है लेकिन बारिश की वजह से दोनों ही टीमें मैदान से बाहर हैं. रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से पिच को कवर से ढक दिया गया है.
# बारिश के कारण अचानक स्टेडियम की लाईट भी कट गई और पूरे स्टेडियम में अंधेरा छा गया.
मैच प्रिव्यू -
नई दिल्लीः विश्व विजेता बनने से पहले टीम इंडिया को जीतनी है एशिया की जंग. लगातार 6 टी-20 जीत कर शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम एशिया कप में रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने का प्रयास करेगी.
फाइनल बांग्लादेश के शेरे बांग्ला स्टेडियम में होना है. यानी बांग्लादेश के घर में जहां 2015 में बांग्लादेश को कोई विरोधी टीम वन डे सीरीज नहीं हरा पाई है.
लेकिन कप्तान धोनी ने साफ कर दिया है कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में लड़ने के लिए तैयार हो चुकी है.
धोनी के भरोसे की वजह है उनकी टीम की लगातार जीत.
साल 2016 में अब तक खेले 10 में से टीम इंडिया ने 9 टी-20 मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3-0 से हराया. श्रीलंका को 2-1 से मात दी. एशिया कप में भारत ने
पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई को हराकर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है.
बात टी-20 क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश की टक्कर की करें तो भारत ने हमेशा उसपर भारी पड़ा है. इस एशिया कप में भी भारत पहले मैच में बांग्लादेश को हरा चुका है.
इस बार भी भारत के पास बांग्लादेश को हराने का अच्छा मौका है. क्योंकि बल्लेबाजी तो भारत की हमेशा से मजबूत रही है लेकिन पिछले कुछ महीनों में भारत की गेंदबाजी भी काफी धारदार नजर आ रही है.