Sri Lanka vs Pakistan: एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इस फाइनल मुकाबले से पहले आज हम आपको पाकिस्तान के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पाकिस्तान को एशिया कप का खिताब जिता सकते हैं.
नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एशिया कप 2022 में अबतक कमाल का प्रदर्शन किया है. नसीम अभीतक एशिया कप में चार मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किया है. वहीं उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले का भी दम दिखाया था और मैच के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को मैच जिताया था. ऐसे में नसीम आज श्रीलंका के खिलाफ भी बड़ा धमाका कर सकते हैं.
हारिस रउफ
शाहीन शाह अफरीदी के अनुपस्थिति में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले हारिस रउफ ने एशिया कप में अबतक 5 विकेट अपने नाम किए हैं. हारिस रउफ ने पाकिस्तान के लिए सुपर फोर के अंतिम दोनों मैच में 2-2 विकेट अपने नाम किया था. रउफ फिलहाल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भी वह अपनी गेंदों से कहर बरपा सकते हैं.
मोहम्मद रिजवान
दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवाव एशिया कप में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में अबतक दो अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं रन बनाने के मामले में वह एशिया कप में विराट के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने एशिया कप में अबतक 226 रन बनाए हैं. रिजवान श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भी मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं.
मोहम्मद नवाज
पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर मोहम्मद नवाज ने एशिया कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है. एशिया कप 2022 में नवाज अबतक 8 विकेट ले चुके हैं. वहीं उन्होने बल्ले से भी पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ 42 रन की तूफानी पारी खेली थी. अगर नवाज अपने इसी फॉर्म को फाइनल तक बरकरार रखते हैं तो पाकिस्तान की टीम एशिया कप का खिताब जीत सकती है.
शादाब खान
पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज शादाब खान ने एशिया कप में अबतक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबले में शादाब ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में 36 रन की पारी भी खेली थी. ऐसे में शादाब की फॉर्म पाकिस्तान को एशिया का किंग बना सकती है.
यह भी पढ़ें: