Asia Cup History and Winner List: एशिया का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा. वहीं टूर्नामेंट का महामुकाबला 28 अगस्त को होगा. इसका मतलब है कि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में जंग होगी. 2022 एशिया कप UAE में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट शुरूआत साल 1984 में हुई थी. खासतौर पर इस टूर्नामेंट में भारत का काफी दबदबा रहा है. आज हम आपको इस टूर्नमेंट से जुड़े रोचक इतिहास और चैंपियन टीम के बारे में बताएंगे.


एशिया कप के किस-किस टीम ने मारी बाजी



  • एशिया कप की शुरूआत साल 1984 में हुई थी. वहीं पहले एडिशन में यह ट्रॉफी भारत ने जीती थी.

  • एशिया कप के दूसरे एडिशन साल 1986 में श्रीलंका ने बाजी मारी थी. श्रीलंका ने गत विजेता भारत से यह खिताब जीतकर पहली बार एशिया कप जीता था.

  • एशिया कप के तीसरे एडिशन 1988 में भारत ने फिर से वापसी की और दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में भारत ने तीसरा एडिशन अपने नाम किया.

  • एशिया कप के चौथे एडिशन 1991 में भी भारत का जलवा कायम रहा और मौहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

  • एशिया कप का पांचवा एडिशन साल 1995 में हुआ इस एडिशन में भी मोहम्मद अजहररुद्दीन के कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.

  • एशिया कप के छठे एडिशन 1997 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की कप्तानी की. इस एडिशन में भारत को हार का सामना करना पड़ा और श्रीलंका ने खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया.

  • एशिया कप के 7वें एडिशन 2000 में पाकिस्तान के रूप में नया चैंपियन मिला. यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने इस खिताब को जीता था.

  • एशिया कप के 8वें एडिशन 2004 में एशिया कप में श्रीलंका ने फिर से शानदार खेल दिखाया और तीसरी बार खिताब अपने नाम कर ली.

  • एशिया कप के 9वें एडिशन में भी श्रीलंका का जलवा कायम रहा और उन्होंने लगातार दूसरी बार और ट्रॉफी पर कुल चौथी बार कब्जा किया.

  • एशिया कप के 10वें एडिशन में कप्तान धोनी का मैजिक देखने को मिला और भारत ने साल 2010 में हुए इस एडिशन को अपने नाम किया.

  • वहीं साल 2012 में हुए एशिया कप के 11वें एडिशन में पाकिस्तान ने वापसी की और दूसरी बार एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

  • एशिया कप के 12वें 2014 में एडिशन में श्रीलंका की टीम ने फिर से वापसी की और अपने जानदार खेल से इस खिताब को पांचवी बार अपने नाम कर लिया.

  • एशिया कप के 13वें 2016 में एडिशन में भारतीय टीम ने कप्तान धोनी के नेतृत्व में फिर से इस खिताब को जीता और इसकी घर वापसी कराई.

  • वहीं एशिया कप के 14वें एडिशन 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप कब्जा जमाया.

  • अब तक हुए एशिया कप में भारत ने 7 बार, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब पर कब्जा किया है.   


यह भी पढ़ें:


महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में इन 2 चीजों से कभी नहीं किया समझौता, पूर्व फील्डिंग कोच ने किया खुलास


सौरव गांगुली के महिला क्रिकेट टीम पर ट्वीट करने से मचा बवाल, जानिए ऐसा क्या कहा कि ट्विटर पर जमकर हो रहे ट्रोल