एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. हालांकि यह मुकाबला ग्रुप बी में शामिल टीमों के बीच था. बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा इस ग्रुप में तीसरी टीम अफगानिस्तान की है.
वहीं ग्रुप में ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है. ग्रुप ए का पहला मैच हांगकांग और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा लेकिन इस ग्रुप में जिस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वह है, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच.
इस मैच का इंतजार ना सिर्फ क्रिकेट फैंस को बल्की विरोधी टीम के कप्तान को भी है. यह कप्तान कोई और नहीं बल्की हांगकांग के अंशुमन रथ हैं.
अंशुमन ने वाह क्रिकेट के साथ खास बातचीत में कहा कि उनकी टीम में अधिकतर खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल से जुड़े हुए हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उनकी पसंदीदा टीम भारत है.
20 साल के अंशुमन ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर पूरी तरह से मेरी नजर बनी रहेगी और मेरा सपोर्ट सिर्फ और सिर्फ मैन इन ब्लू को रहेगा.'
आपको बता दें कि हांगकांग की कप्तानी कर रहे अंशुमन का मूल रूप से भारत के साथ जुड़ाव रहा है. अंशुमन का जन्म हांगकांग में हुआ लेकिन उनके माता-पिता मुल रूप से भारत से संबंध रखते हैं.
अंशुमन को शुरू से ही भारतीय क्रिकेट से लगाव रहा है. अंशुमन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बहुत बड़े फैन और वह उन्ही की तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं.