पाकिस्तान को गंवानी पड़ सकती है एशिया कप की मेजबानी, जून 2020 तक BCCI की पुष्टि का PCB को है इंतजार
अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने की पुष्टी के लिए पीसीबी ने जून 2020 की समय सीमा तय की है.
![पाकिस्तान को गंवानी पड़ सकती है एशिया कप की मेजबानी, जून 2020 तक BCCI की पुष्टि का PCB को है इंतजार asia cup in pakistan pcb to wait for bccis confirmation till june 2020 पाकिस्तान को गंवानी पड़ सकती है एशिया कप की मेजबानी, जून 2020 तक BCCI की पुष्टि का PCB को है इंतजार](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/pakistan1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को सहमत होता है या नहीं. अगले साल सितंबर के लिए अभी काफी समय है लेकिन जून तक हमें पता होना चाहिए कि यह टूर्नामेंट कहां होगा और भारत के हिस्सा नहीं लेने के कारण इसकी मेजबानी यहां हो पाती है या नहीं. ’’
टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने का अंतिम फैसला हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद का विशेषाधिकार है.
खान ने कहा, ‘‘लेकिन यह फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद और आईसीसी को करना है. हमें एशिया कप में भारत की मेजबानी के लिए तैयार हैं.’’
खान ने हालांकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण रिश्तों के दौरान बायलेटरल सीरीज में भारत की मेजबानी को लेकर होने वाली समस्याओं को स्वीकार किया.
उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड से बोर्ड के स्तर पर हमारे भारत के साथ अच्छे रिश्ते हैं लेकिन उनके यहां सरकार का काफी हस्तक्षेप है और बायलेटरल सीरीज के लिए हम उनके पीछे नहीं दौड़ सकते. अगर वे खेलना चाहते हैं तो उन्हें हमें बताना होगा और प्रतिबद्धता देनी होगी. हमें तटस्थ स्थल पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)