एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को टक्कर होने वाली है. वहीं इस मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100वां टी20 मुकाबला खेलने जा रहे हैं. वह कप्तान रोहित शर्मा के बाद भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे. वहीं विराट के इस मैच के लिए उनके जिगरी दोस्त और साउथ अफ्रीका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है.


डीविलियर्स ने दी कोहली को बधाई
डीविलियर्स ने कोहली को बधाई देते हुए कहा कि मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं. क्या शानदार उपलब्धि है. हम सभी को आप पर बहुत गर्व है. आपके 100वें टी20 मुकाबले के लिए आपको शुभकामनाएं. हम आपको देखते रहेंगे.


क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले प्लेयर बनेंगे विराट
विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20 मैचों के अलावा 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं. विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से पीछे हैं. आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपना शतक पूरा कर लेंगे. वह भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: विवादों में घिरा एशिया कप का पहला मैच, श्रीलंकाई फैंस ने लगाया अंपायरों पर ‘बेईमानी’ का आरोप


Video: जानिए पाक के खिलाफ मैच से पहले क्या बोले- कोहली, पंत और हार्दिक, सामने आया वीडियो