ASIA CUP, INDIA vs HONG KONG


शायद ही किसी ने सपने में कभी सोचा होगा कि क्वालीफायर जीत कर एशिया कप में जगह बनाने वाली हांगकांग की टीम को हराने में भारत के पसीने छूट जाएंगे. इसी साल वनडे टीम का स्टेटस गंवाने वाली हांगकांग ने पूरे दिन भारतीय फैन्स की धड़कने बढाई रखी. इसमें सबसे बड़ा योगदान था सलामी जोड़ी का रहा. लेकिन अंत में हांगकांग की टीम दबाब नहीं संभाल पाई और 26 रन से मुकाबला हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.


286 के लक्ष्य को हासिल करन उतरी हांगकांग की टीम को निजाकत खान(92) और कप्तान अंशुमन रथ(73) ने अद्भुत और अकल्पनीय शुरुआत दी. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को 35वें ओवर तक विकेट के लिए तरसाए रखा. कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिख रहे थे और लगातार गेंदबाजी में परिवर्तन कर रहे थे लेकिन अंत में सफलता दिलाई कुलदीप यादव ने. रोहित ने विरोधी टीम के कप्तान अंशुमन का कैच लपका तो और टीम की खोई ऊर्जा वापस लौटी.


भारत के सात विकेट पर 285 के जवाब में हांगकांग की टीम अंत में 5 विकेट खोकर 260 रन ही बना सकी. कुलदीप यादव के द्वारा दिलाई गई पहली सफलता के बाद भारतीय गेंदबाज मैच पर हावी हो गए और 35 ओवर तक 173 रन पर कोई विकेट नहीं गंवाने वाली हांगकांग की टीम अंत में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी.


भारत की ओर से खलील और युजवेन्द्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए.


विकेट, ओवर 49.1 - आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर खलील ने एहसान खान(22) को कॉट एंड बोल्ड कर पवेलियन भेजा. हांगकांग का आठवां विकेट गिरा. स्कोर 256 पर 8


विकेट, ओवर 46.3 - कुलदीप ने दूसरे विकेट के रूप में स्कॉट मैक केच्नी(7) को धोनी के हाथों स्टंप कराया. भारत को मिली सातवीं सफलता और हांगकांग 240 पर 7


विकेट,ओवर 44.4 - एजाज दो गेंद तक विकेट पर संघर्ष कर पाए. चहल ने आखिरी ओवर में दो विकेट के साथ अब कुल 3 विकेट ले लिए हैं. स्कोर 228 पर 6


विकेट,ओवर 44.2 - 26 रनों की साझेदारी के बाद भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिली. किनचित चहल की गेंद पर शिखर धवन के हाथों लपके गए. स्कोर 227 पर 5


विकेट,ओवर 40.2 - 8वें ओवर में जा कर युजवेन्द्र को पहली सफलता मिली. विकेट के पीछे धोनी ने बेहतरीन कैच लेकर बाबर हयात(18) को पवेलियन की राह दिखाई. स्कोर 199 पर 4


विकेट,ओवर 39.1 - डेब्यू मैच खेल रहे खलील ने क्रिस्टोफ़र कार्टर को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच करा कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. हांगकांग की टीम जरूरी रन रेट के बढ़ने से प्रेशर में हैं और अब हार की ओर हैं. स्कोर 191 पर 3


विकेट,ओवर 35.4 - शतक के करीब जा रहे निजाकत को खलील ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय विकेट के रूप में पवेलियन भेजा. 115 गेंदों की अपनी पारी में निजाकत ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. हांगकांग 175 पर 2







 


विकेट,ओवर 34.1 - आखिरकार भारत को पहली सफलता मिली. कप्तान अंशुमान 73 रनों की अद्भुत पारी खेलने के बाद कुलदीप की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में अंशुमान ने 4 चौके 4 और 1 छक्का लगाया. स्कोर 174 पर 1. भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो 2016 के बाद सबसे अधिक गेंद फेंकने के बाद भारत को पहली विकेट मिली है. भारत को इसी एक विकेट की जरूरत थी हालाकि निजाकत अभी भी मैदान पर मौजूद हैं और शतक की ओर बढ़ चले हैं.


हांगकांग की पारी के आधे ओवर खत्म हुए. 25 ओवर के बाद हांगकांग के सलामी बल्लोबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की कलई खोलते हुए 130 रन बना लिए हैं. निजाकत 75 और कप्तान अंशुमान 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. 25 ओवर में हांगकांग को अब जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है जबकि भारत को किसी भी तरह एक विकेट निकालना होगा.


निजाकत का अर्द्धशतक


सलामी बल्लेबाज निजाकत खान ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का तीसरा अर्द्धशतक लगाया. 47 गेंदों की अपनी अर्द्धशतकीय पारी में वो अब तक 8 चौके और एक छक्का लगाया. 12 ओवर के बाद हांगकांग 76 पर 0 जीत के लिए 210 रनों की जरूरत.


ओवर 9.2 - भारत का मिडिल ऑर्डर जिस तरह हांगकांग की गेंदबाजी की आगे बेबस दिखा ठीक वही हाल भारतीय गेंदबाजों का हो रहा है. भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में तीनों तेज गेंदबाज पहला विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. इस बीच हांगकांग ने पहले विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर ली है.


भारत की पारी


शिखर धवन(127) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन स्लॉग ओवर के शुरू होते ही पुरानी कहानी मैदान पर दिखने लगी.


एक बेहतरीन शुरुआत के बाद भारत का मिडिल ऑर्डर हांगकांग की स्पिन गेंदबाजी के आगे लड़खड़ा गया. धवन के बाद दो साल बाद वापसी कर रहे अंबाटी रायुडू ने 60 रनों की पारी खेली. पिछले कुछ समय से फॉर्म की तलाश कर रहे महेन्द्र सिंह धोनी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए तो वहीं दिनेश कार्तिक ने 33 रनों की पारी खेली तो कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए.


अंत में केदार जाधव ने 27 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे.


हांगकांग की ओर से किन्चित शाह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए तो वहीं एहसान ख़ान को दो सफलता मिली वहीं ऐजाज ख़ान और एहसान एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.







 


विकेट,ओवर 49.4 - स्ट्राइक पर केदार जाधव को ही रहना चाहिए था छोर बदलने के बाद शार्दुल ठाकुर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. ऐजाज ख़ान को मिली पहली सफलता. भारत 283 पर 7


विकेट,ओवर 48.2 - 18 गेंद में 9 रनों की पारी खेलने के बाद भुवनेश्वर किन्चित शाह के तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. भारत के स्कोर का 300 के पार पहुंचना मुश्किल लग रहा है. स्कोर 277 पर 6


विकेट,ओवर 42.3 - स्लॉग ओवर के शुरू होते ही भारत के मिडिल ऑर्डर की समस्या फिर सामने आ गई. तीन ओवर में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. धोनी के बाद अब कार्तिक 33 रन बनाने के बाद किन्चित शाह के दूसरे शिकार के रूप में पवेलियन लौटे. भारत 249 पर 5


विकेट,ओवर 41.4 - खराब फॉर्म में चल रहे महेन्द सिंह धोनी एक बार फिर फ्लॉप हुए. तीन गेंद पर बिना कोई रन बनाने के बाद धोनी एहसान खान के शिकार बने. भारत 242 पर 4


विकेट,ओवर 40.2 - शतक बनाने के बाद बदले रंग में आए धवन 120 गेंद में 127 रनों की पारी खेलने के बाद किन्चित शाह की गेंद पर कैच आउट हो कर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में धवन ने 15 चौके और दो छक्के लगाए. तीसरे विकेट के लिए कार्तिक के साथ 79 रनों की साझेदारी निभाई. भारत 240 पर 3. 


धवन का शतक
मौके का बेहतरीन फायदा उठाते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने करियर का 14वां शतक पूरा किया. अपनी पारी में धवन ने अब तक 105 गेंद खेली हैं और इस दौरान 13 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज के दौरान धवन आलोचकों के निशाने पर थे लेकिन फॉर्मेट बदलते ही अपना फॉर्म वापस पा लिया है. 36 ओवर के बाद भारत 198 पर 2


विकेट,29.2 - रन गति तेज करने की कोशिश में अंबाटी रायुडू ने गंवाया अपना विकेट. एहसान नवाज़ की बाउंस लेती गेंद पर अपर कट करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. रायुडू के बल्ले से 70 गेंद में 60 रन आए. भारत 161 पर 2. दिनेश कार्तिक नए बल्लेबाज के रूप में आए.


रायुडू का अर्द्धशतक


दो साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे अंबाटी रायुडू ने अपने बेहतरीन फॉर्म का परिचय देते हुए करियर का सातवां अर्द्धशतक 63 गेंदों में पूरा किया. अपनी पारी में रायुडू ने अब तक तीन चौके और एक छक्का लगया है. तीसरे नबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रायुडू ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी कर ली है. 28वें ओवर में भारत के 150 रन पूरे.


25 ओवर का खेल खत्म
भारतीय पारी के आधे ओवर खत्म हो चुके हैं. 25 ओवर में भले ही भारत ने एक ही विकेट गंवाया हो लेकिन रन और तेज गति से बन सकते थे. दो साल बाद वनडे टीम में जगह बनाने वाले अंबाटी रायुडू(39 रन,52 गेंद) अर्द्धशतक के करीब पहुंच गए हैं जबकि धवन(72 रन 77 76 गेंद) की कोशिश शतक लगाने की होगी. दोनों के बीच अब तक 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत 135 पर 1


धवन का अर्द्धशतक


कप्तान रोहित शर्मा भले ही मौके का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन फॉर्म की तलाश कर रहे शिखर धवन ने हांगकांग की गेंदबाजी के सामने अपना 26वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. 57 गेंद की अर्द्धशतकीय पारी में धवन ने अब तक 8 चौके लगाए हैं. दूसरे विकेट के लिए भारत ने अर्द्धशतकीय साझेदारी भी कर ली है. 19.1 ओवर के बाद भारत 96 पर 1


 



विकेट, ओवर 7.4 - संभल कर खेल रहे भारत के कप्तान रोहित शर्मा एहसान ख़ान के पहले ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा मिड ऑफ पर खड़े निजाकत खान के हाथों में खेल गए. रोहित के बल्ले से आए 22 गेंद में 23 रन जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत 45 पर 1 







 


टॉस - हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का चौंकाने वाला फैसला किया. पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम को टॉस जीतने में कामयाबी मिली थी. 


टीम - पाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाले मुकाबले को देखते हुए टीम में स्टार गेंदबाज को आराम दिया गया है. लेफ्ट ऑर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद वनडे डेब्यू कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि कई खिलाड़ी पहली बार इस मैदान पर खेल रहे हैं ऐसे में सभी काफी उत्सुक हैं. टीम से जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे को बाहर रखा गया है जबकि केदार जाधव और अंबाटी रायुडू वापसी कर रहे हैं.


हांगकांग - निजाकट खान, अंशुमन रथ (कप्तान), बाबर हयात, क्रिस्टोफर कार्टर, किन्चित शाह, एहसान खान, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), तनवीर अफजल, एहसान नवाज, नादेम अहमद


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद.


भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ग्रुप बी के दूसरे मैच में आज डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना क्वालीफायर जीत कर आई हांगकांग से हो रहा है. भारतीय टीम लगातार दो दिन मुकाबला खेलेगी जिसमें कल यानी बुधवार को उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. निश्चित रूप से भारत के लिए आज का मुकाबला किसी प्रैक्टिस मैच से कम नहीं है जहां कप्तान रोहित शर्मा हर खिलाड़ी को आजमाने की कोशिश करेंगे.


एशिया कप में भारत और हांग कांग इससे पहले एक बार आमने सामने हो चुकी है जिसमें भारतीय टीम को एकतरफा जीत मिली थी. हांगकांग को उसके पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली थी. ऐसे में आज का हांगकांग संभवत: अपना इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतर रही है.