नई दिल्ली: एकता बिष्ट की घातक गेंदबाज़ी के बाद स्मृति और कप्तान हरमनप्रीत की संयम भरी बल्लेबाज़ी से भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया.
कुआलालम्पुर में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी से धूल चटाने के साथ ही भारत एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर गया है. पाकिस्तान की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन एकता बिष्ट और भारतीय गेंदबाज़ी के आगे उनकी एक नहीं चली. पूरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में महज़ 72 रन ही बना सकी. एकता बिष्ट ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा पूनम यादव, शिखा पांडे, दीप्ती शर्मा और अनुजा पाटिल को एक-एक सफलता मिली.
भारत के लिए ये लक्ष्य बेहद ही आसान रहा. हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में दो झटके लगे. पहले ओवर में अनम अमी ने मिताली राज को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद दीप्ती शर्मा का बल्ला भी नहीं चल सका और अनम का दूसरा शिकार बनीं. दीप्ती भी बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गईं.
लेकिन इसके बाद भारत की दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों ने मैदान पर अपना जलवा दिखाया. ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों की साझेदारी की और टीम को आसान सी जीत दिला दी. स्मृति अंत ने 40 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 38 रन बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत 3 चौकों के साथ 34 रन बनाकर अंत तक नाबाद लौंटी.
भारतीय महिलाओं ने 16.1 ओवर में आसानी से इस लक्ष्य को 7 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत 8 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश कर गया है. जबकि पड़ोसी पाकिस्तान छह अंको के साथ दूसरे पायदान पर है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजरें सातवें एशिया कप खिताब पर हैं जिससे अब वो महज़ एक कदम दूर हैं.
वहीं पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश और मेजबान मलेशिया के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.