Aakash Chopra on KL Rahul: एशिया कप में शुक्रवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है. अब सुपर 4 में एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच महमुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए खास तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है.


केएल राहुल की पारी होगी महत्वपूर्ण
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में रविवार को होने वाले मुकाबले में भारतीय ओपनर केएल राहुल की पारी महत्वपूर्ण होगी. कू एप पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनके आईपीएल के आंकड़ों से उनकी भारतीय टीम की तुलना की जाती है. उन्होंने कहा राहुल की स्ट्राइक रेट भारतीय टीम के लिए खेलते हुए ज्यादा अच्छी है. उनकी पारी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच में काफी महत्वपूर्ण होगी.


सुपर-4 में होगा पाकिस्तान से मुकाबला
एशिया कप में आगामी रविवार को दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. इसके कई कारण हैं. पहली बात तो यह कि भारत ने यहां पिछला मुकाबला जीता है. फिर दूसरी बात यह कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 मैच हुए हैं, जिनमें 8 बार भारत को जीत मिली है, जबकि दो मैच पाक ने जीते हैं.


हालांकि पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 155 रन से हराया है. ऐसे में उनकी टीम का मनोबल पहले से काफी अच्छा होगा. पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से भी उतरेगी. ऐसे में भारतीय टीम को भी पूरी तरह से तैयार रहना होगा.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान का अगला मुकाबला कब और कहां देखें?


Asia Cup 2022: तकरार के बीच CSK ने रवींद्र जडेजा के लिए किया खास पोस्ट, जानिए मैसेज में क्या है बड़ी बात