Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे की वजह से ना सिर्फ इस वक्त पूरी दुनिया थम गई है, बल्कि भविष्य को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. पूरी दुनिया में सभी तरह के खेल इवेंट कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं. पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन एक साल के लिए टाल दिया गया और अब इस साल एशिया कप के होने की संभावना भी नहीं के बराबर है.
रिपोर्ट्स में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप को एक साल के लिए टाला जाएगा. एक अधिकारी ने कहा है कि अब एशिया कप के होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी अहम है. इस साल एशिया कप को ट्वेंटी-ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला जाना तय था जिससे खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए तैयारी का मौका मिल जाता.
2020 में एशिया कप की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान के पास है. पीसीबी ने कहा कि वह इस वक्त टूर्नामेंट के होने की संभावना पर कुछ भी नहीं कह सकता है. पीसीबी ने कहा, ''हम कुछ नहीं कह सकते. एशिया क्रिकेट काउंसिल की बैठक में ही टूर्नामेंट की आगे की स्थिति साफ हो पाएगी.''
आईपीएल का रद्द होना लगभग तय
कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन रद्द होना लगभग तय हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन राज्य सरकारों के दखल की वजह से इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था. चूंकि इस वक्त पूरे देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है इसलिए उस वक्त भी इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन संभव नहीं है.
दिग्गज क्रिकेटर का दावा- सहवाग नहीं इस ओपनर ने बदली खेल की परिभाषा