Asia Cup: मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा पर दिया अजीबो-गरीब बयान, फैंस को नहीं हुआ बर्दाश्त; जमकर लताड़ा
2022 Asia Cup: पूर्व पाक कप्तान मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा को 'कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी' कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार का डर था.
Mohammad Hafeez on Rohit Sharma Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर रहे मोहम्मद हफीज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को 'कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी' कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार का डर था. हालांकि, भारतीय फैंस को हफीज का यह बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी क्लास लगा दी.
दरअसल, हफीज ने भारत और हॉन्ग कॉन्ग के मैच के बाद रोहित शर्मा पर अजीबो-गरीब बयान दिया. अपने इस बेतुके बयान को लेकर वह चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, हफीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं.
वीडियो में हफीज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी बता रहे हैं. वह कहते हैं कि जो वह कह रहे हैं वो रिफ्लेक्ट नहीं हो रहा. जिस तरह के उनके बयान थे कि हम इंडिया के लिए ऐसा कर रहे हैं, हम वैसा खेलना चाहते हैं, वो हो नहीं पा रहा है. अभी भी जो मैंने बात की कि वो कह रहे हैं कि पिच अच्छी दिख रही है, हमें इस पर बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन हम बॉलिंग करना चाहते थे. यानि कि आप हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार से डर रहे हैं. मेरे हिसाब से यह अच्छा माइंड सेट नहीं है. अगर ऐसा है तो गुड लक.
My opinion on @ImRo45 captaincy in Asia cup #GameOnHai pic.twitter.com/dBzVX2Pgfu
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 1, 2022
हफीज के इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय फैंस ने जमकर उन्हें लताड़ लगाई. रोहित के फैंस इस वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और हफीज को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Whoever followed Rohit closely, he doesn't give much in the field as a captain, gives mostly his opinions to players after the game especially things which went wrong, Rohit was unhappy the way Ind bowled in last phases, he knows the improvement needed, not celebration. 🤝
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2022
Seriously, In which cricket book is it written to judge someone's captaincy by expression?. With this body language and expression Rohit Sharma has won 5 IPL titles, 1 Asia Cup, so many series. Won 31/37 matches which is the best win percentage in the history of T20Is.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 1, 2022
Extremely sorry to say to this to you @MHafeez22 bhai .. how can you describe that he has some kind of pressure!!! It’s an absolutely fake statement.. he is leading the team with 💯 percent leader skills .. soon you will see his batting time also .. wait bhai
— 🆂🅻🅾🆄🆁🅳🆄🅻🅾🆅🅴🆂🆂 (@slourdulovess) September 1, 2022
You're talking about his flow and intent? He has strike rate of 150+ since last World Cup and that's how he's keeping his word that they wanna play with different approach. Instead of looking at body language, look at strike rate @MHafeez22
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) September 1, 2022
यह भी पढ़ें-
IND vs PAK: एशिया कप में क्या दोबारा भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? आज होगा फैसला