Asia Cup 2023: एशिया कप के सबसे खतरनाक फील्डर, लिस्ट में देखें कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल
Asia Cup Record: एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज है. इस लिस्ट में भारत के सुरेश रैना भी शामिल हैं.
Asia Cup Most Catches Record: एशिया कप 2023 का आगाज होने में बहुत ही कम वक्त बचा है. इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है. भारत ने इसके लिए टीम भी घोषित कर दी है. अगर एशिया कप के अब तक के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी टॉप में शामिल किया जाता है. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय भी शामिल हैं.
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 28 मैचों में 15 कैच लिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनुस खान दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 14 कैच लिए हैं. सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 8 कैच लिए हैं. रैना भारत के खतरनाक फील्डर्स की लिस्ट में शुमार रहे हैं. मुरलीधरन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 कैच लिए हैं.
भारत के मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने 22 मैचों में 8 कैच लिए हैं. विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 11 मैचों में 7 कैच लिए हैं. रोहित ओवर ऑल लिस्ट में पांचवीं रैंकिंग पर हैं. वहीं कोहली 8वीं रैंकिंग पर हैं. शिखर धवन ने 9 मैचों में 6 कैच लिए हैं. वे 13वीं रैंकिंग पर हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम दर्ज है. उन्होंने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं. संगकारा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 24 मैचों में 121 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं. रोहित ने 22 मैचों में 745 रन बनाए हैं. रोहित ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: भारत से वनडे में पहली बार भिड़ेगा नेपाल, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड