Asia Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में अफगानिस्ता और भारत की टीमें सुपर 4 में जगह बना चुकी हैं. लेकिन अभी तक सुपर 4 की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है. गुरुवार को एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका की टक्कर होने जा रही है. इस मुकाबले के पास सुपर 4 में पहुंचने वाली तीसरा टीम का नाम भी सामने आ जाएगा. वहीं 2 सितंबर को यह पता चलेगा कि सुपर 4 में किस टीम की टक्कर कब किससे होने जा रही है.
एशिया कप की प्वाइंट्स टेबल में दोनों ही ग्रुप में अभी तक एक-एक टीम की स्थिति साफ है. ग्रुप ए की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर 4 प्वाइंट हासिल किए और वह सुपर 4 में जगह बना चुकी है. वहीं पाकिस्तान की टीम हांगकांग से बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर है. 2 सितंबर को हांगकांग और पाकिस्तान की टक्कर होनी है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगी वह सुपर 4 में जगह बना लेगी.
रविवार को हो सकती है भारत-पाक की टक्कर
वहीं ग्रुप बी की बात करें तो अभी तक अफगानिस्तान की टीम ने अपने खेले गए दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान 4 प्वाइंट्स के साथ सुपर 4 में जगह बना चुकी है. बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई हैं. 1 सितंबर को बांग्लादेश की टक्कर श्रीलंका के साथ है. इन दोनों टीमों में से जिसे भी इस मुकाबले में जीत मिलेगी वह सुपर 4 में एंट्री हासिल कर लेगी.
क्रिकेट फैंस को हालांकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का कम से कम एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान की टीम अगर हांगकांग को हराने में कामयाब रहती है तो वह सुपर 4 में जगह बना लेगी. ऐसी स्थिति में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मैच होगा. इतना ही नहीं सुपर 4 के बाद भारत और पाकिस्तान की टक्कर फाइनल में भी हो सकती है.
ENG Vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव नहीं, इस खिलाड़ी को मिला आखिरी मौका