अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप की छठी टीम कौन सी होगी इसका फैसला क्वालीफाइर्स फाइनल के बाद होगा. पहले दो दिन में कुल छह मुकाबले खेले गए हैं और इसमें यूनाइटेड अरब अमीरात ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले दो दिनों में अपने दोनों मुकाबले जीत कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. यूएई की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा है चिराग सुरी का.
सिंगापुर और नेपाल के खिलाफ दोनों ही मुकाबले में चिराग टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. भारतीय मूल के चिराग ने जहां पहले मुकाबले में 124 गेंद में 111(12 चौके, दो छक्के) रनों की पारी खेली तो नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में अपनी पारी को शतक की बढाने के मूड में दिख रहे चिराग 91 गेंद में 65(सात चौके,एक छक्का) रन बनाने के बाद रन आउट हो गए.
टॉप पर यूएई
मलेशिया के खिलाफ जहां यूएई को 215 रनों की जीत मिली तो दूसरे मैच में टीम ने नेपाल को 78 रनों से हराया. दो मैच में चार प्वाइंट के साथ टीम इस वक्त पहले स्थान पर है. जबकि अभी-अभी आईसीसी द्वारा वनडे दर्जा पाने वाली नेपाल की टीम दोनों मुकाबले हारने के बाद पांचवें स्थान पर है.
क्वालीफाइर्स में अभी हर टीम को अभी तीन औऱ मुकाबले खेलने हैं और उसके बाद ही फाइनलिस्ट का पता चल पाएगा लेकिन उससे पहले चिराग की चर्चा होने लगी है.
आईपीएल में आया था नाम
23 साल के चिराग के नाम से आप थोड़े बहुत परिचित हो सकते हैं क्योंकि वो यूएई के पहले खिलाड़ी थे जिनका चयन इंडियन प्रीमियर लीग में हुआ था. दो साल के लिए इस लीग की टीम बनी गुजरात लॉयन्स ने उन्हें 10 लाख में खरीदा था. हालाकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
28 गेंद में लगा चुके हैं शतक
यूएई के स्कूल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड चिराग के ही नाम है. चिराग ने महज 28 गेंद पर शतक लगा कर नया रिकॉर्ड बनाया था जो आज तक नहीं टूटा है. एक समय इनकी बल्लेबाजी को देख इनके दोस्त कहा करते थे कि तुम्हारा चयन तो भारतीय टीम में भी हो जाएगा. हालाकि उन्होंने यूएई से ही खेलने का फैसला किया. इसके बाद वो अंडर 19 विश्व कप टीम में भी शामिल किए गए.
चिराग ने इसी साल विश्व कप क्वालीफाइर्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब तक पांच मुकाबले खेले हैं.