बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद ततक चले रोमांच के बाद एशिया कप जीतने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि नंबर-4 और नंबर-6 क्रम के लिए दावेदारों को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं. रोहित का मानना है कि नियमित कप्तान विराट कोहली के आने के बाद टीम में बदलाव होंगे लेकिन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें मौके देने की जरूरत है.
खेलने की स्वतंत्रता मिले
मैच के बाद रोहित ने कहा, "जिन खिलाड़ियों को यहां इन मैचों में मौका दिया गया था उन्होंने अपनी राज्य की टीमों और आईपीएल टीमों को मैच जिताए हैं. कोई भी अतिरिक्त दबाव नहीं ले सकता क्योंकि कुछ खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. हम एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां खिलाड़ी आएं, बेफिक्री से खेलें और इस बात पर ध्यान नहीं दें कि वह एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेल रहे हैं और उन्हें अपना खेल बदलने की जरूरत है."
रोहित ने कहा, "टीम मैनेजमेंट के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों को उस तरह का खेल खेलने की स्वतंत्रता मिले जैसा की वो क्लब और घरेलू स्तर पर पाते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हमने इस पर बात की थी और उन्हें एक साफ संदेश दिया था कि आप इस तरह से खेलें जैसे अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे हैं."
और मौके देने की जरूरत
रोहित ने नंबर-4 और नंबर-6 के बारे में बात करते हुए कहा कि इन क्रमों के दावेदारों को ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हम इस बार में बेहद साफ रूख रखते हैं. जो नंबर-4 और नंबर-6 के दावेदार हैं उन्हें ज्यादा मौका मिलने चाहिए क्योंकि विश्व कप काफी करीब आ रहा है. अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है. मैं इस समय यह बात नहीं कह सकता."
भारतीय टीम ने एशिया कप में अंबाटी रायुडू,दिनेश कार्तिक और केदार जाधव को सभी मैचों में खेलने का मौका दिया. रायुडू ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बाद भी नंबर तीन और सलामी बल्लेबाज के नाते दो अर्द्धशतक लगाए. वहीं कार्तिक ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 6 पारी में 146 रन बनाए जिसमें 33, नाबाद 31, नाबाद 1, 44 और 37 रनों की पारी प्रमुख रही. हालाकि किसी भी मैच में अर्द्धशतक नहीं लगा पाए जो चिंता की बात हो सकती है.
रोहित ने की जडेजा की तारीफ
स्पिन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा वनडे टीम में एक साल बाद वापसी कर रहे थे. अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण टीम में आए जडेजा ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के बाद बेहतरीन खेल दिखाया. रोहित ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जब आप टीम से बाहर होते हो तो आपके अंदर खुद को साबित करने की भूख रहती है और आप किसी अन्य को साबित करने के बजाय खुद को साबित करना चाहते हो.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने इस टूर्नामेंट में खुद को साबित किया है कि वह वह पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है. उसकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग टीम के लिए काफी अहम है.’’