Asia Cup 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे एशिया कप के मुकाबले, सारी जानकारी एक क्लिक में जानिए...
IND vs PAK: एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया नेपाल के साथ खेलेगी.
![Asia Cup 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे एशिया कप के मुकाबले, सारी जानकारी एक क्लिक में जानिए... Asia Cup schedule & timing live braodcast and streaming here know complete news Asia Cup 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे एशिया कप के मुकाबले, सारी जानकारी एक क्लिक में जानिए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/2f2ff5cf2931fd5d0ac54dd5d2cc462f1691411048154428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup Schedule & Timing: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना दूसरा लीग स्टेज मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेलेगी. भारत और नेपाल के बीच मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप 2023 का क्या है शेड्यूल?
वहीं, एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. दरअसल, पिछली बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था, लेकिन इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले 6, 9, 10, 12, 14 और 15 ,सितंबर को खेले जाएंगे.
Asia Cup schedule & timing by Star Sports.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2023
Save your dates for epic clashes...!!!! pic.twitter.com/5Zl1wH90tB
कब, कहां और कैसे देखें एशिया कप के मुकाबले?
एशिया कप 2023 के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे. वहीं, भारतीय फैंस एशिया कप के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. साथ ही भारतीय मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. दरअसल, एशिया कप के मैचों की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इस तरह भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा डीडी स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव का मजा ले सकते हैं.
वहीं, एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. बारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा बदलाव, ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, स्टार ऑलराउंडर बने हेड कोच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)