पांच बार की चैंपियन श्रीलंका को एशिया कप में बने रहने के लिए 250 रनों की जरूरत है. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो की तरह है. इस मैच में हारते ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने 72 रनों की सर्वोच्च पारी खेली जबकि इहसानुल्लाह के बल्ले से 45 रन आए. एक समय अफगानिस्तान बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने 25वें ओवर से बेहतरीन वापसी कर विरोधी टीम को बड़े स्कोर से रोका.


पहले विकेट के लिए मोहम्मद शह्ज़ाद(34) ने इहसानुल्लाह के साथ मिलकर संभलकर खेलते हुए 11.4 ओवर में 57 रन जोड़े. दोनों को अकिला धनंजय ने पवेलियन भेजा. अफगानिस्तान के बल्लेबाज काफी संभल कर खेल रहे थे जिसका असर टीम के रन गति पर पड़ा. दूसरे विकेट ने भी अर्द्धशतकीय साझेदारी निभाई लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाज हावी दिखे.


25वें ओवर की चौथी गेंद पर इहसानुल्लाह का विकेट गंवाने के बाद कप्तान असग़र अफगान(1) भी चलते बने. यहां रहमत को हशमतुल्लाह शाहिदी(37) का साथ मिला और टीम 200 के करीब पहुंची. 45वें ओवर में 203 के कुल योग पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका लगा.


तेज खेल दिखाने की कोशिश में मोहम्मद नबी 15 रन बनाने के बाद लसिथ मलिंगा के पहले शिकार के रूप में पवेलियन लौटे.


श्रीलंका की ओर से थिसारा परेरा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए तो वहीं अकिला धनंजया को दो सफलता मिली. लसिथ मलिंगा,दुशमंथा चमीरा और शेहान जयसूर्या एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.