एशिया कप के पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश के अभियान को बड़ा झटका लगा. टीम के सबसे बड़े वनडे प्लेयर इन फॉर्म बल्लेबाज तमीम इकबाल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पहले ओवर में लसिथ मलिंगा के खतरनाक गेंदबाजी के बाद दूसरा ओवर लेकर आए सुरंगा लकमल के पहले ओवर में तमीम चोटिल हो गए.


लकमल की गेंद उनके बांए हाथ पर लगी और चोट के साथ वो मैदान से बाहर हो गए. तमीम उस वक्त दो रन बनाकर खेल रहे थे. तमीम को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनके हाथ के टूटने की खबर आई. हाथ में प्लास्टर बांधे तमीम ड्रेसिंग रूम आ गए थे और ये भी खबर आई कि वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. तमीम अब छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे. 


तमीम का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है लेकिन उस वक्त उन्होंने सबका दिल जीत लिया जब वो आखिरी विकेट के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुस्तफ़िज़ुर रहमान के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि टीम ऑलआउट हो गई है ठीक उसी वक्त तमीम टूटे हाथ के साथ मैदान पर उतर कर सभी को चौंका दिया.


पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफ़िकुर रहीम उस वक्त 135 गेंद में 112 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए उनके पास ओवर तो थे लेकिन कोई साथी नहीं था. तमीम ने किसी तरह एक गेंद खेल टीम की आस जगाए रखी और दूसरे छोर से रहीम आकर्षक और यादगार पारी खेली. रहीम ने कई बेहतरीन शॉट खेलते हुए चोटिल तमीम के साथ 2.4 ओवर में 32 रनों की साझेदारी कर टीम को 261 तक पहुंचा दिया. रहीम ने 150 गेंद की अपना पारी में 144 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे.


रहीम के आकर्षक पारी के बीच तमीम के बल्लेबाजी करने के साहसिक निर्णय से सभी हैरान रह गए.