Asia Cup Winner List: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त को होगी. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन  भारत की ओर से पाकिस्तान दौरे का इंकार करने के बाद 9 मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट किया गया. टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे, जिसमें 9 श्रीलंका और 4 पाकिस्तान में खेले जाएंगे. एशिया कप में अब तक भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा खिताब जीते हैं. वहीं आइए जानते हैं अब तक कौन-कौन सी टीमों ने बाज़ी मारी है. 


एशिया कप पहली बार 1984 में यूएई की मेज़बानी में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. टूर्नामेंट में कई टीमें हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन अब तक सिर्फ तीन टीमों ही चैंपियन बनी हैं, जिसमें भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान शामिल है. एशिया कप में भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका 6 बार चैंपियन बन चुकी हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम 2 बार एशिया कप जीत चुकी है. 


बांग्लादेश अब तक इकलौती ऐसी है जो फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब नहीं जीत सकी है. वहीं चार बार ऐसा हो चुका है कि जब मेज़बान टीमों ने खिताब जीता है. लिस्ट में श्रीलंका और भारत ऐसी टीमें हैं जो मेज़बानी करते हुए चैंपियन बनी हैं. श्रीलंका की टीम ने 1986 में, भारत ने 1990/91 में, श्रीलंका ने 1997 और 2004 में मेज़बानी करते हुए खिताब अपने नाम किया है. 


इस बार एशिया कप का 16वां सीज़न खेला जाएगा. अब तक खेले गए 15 संस्करण में टूर्नामेंट 13 बार वनडे और 2 बार टी20 फॉर्मेट में हो चुका है. पहली बार 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इसके बाद 2022 का एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में ही आयोजित हुआ था. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने 2008 में टूर्नामेंट की मेज़बानी की थी, जब श्रीलंका ने भारत को फाइनल हराकर खिताब अपने नाम किया था. 


1984 से अब तक एशिया कप जीतने वाली टीमें 



  • 1984 में  भारत 

  • 1986 में श्रीलंका 

  • 1988 में भारत 

  • 1990-91 में भारत 

  • 1995 में भारत 

  • 1997 में श्रीलंका 

  • 2000 में पाकिस्तान 

  • 2004 में श्रीलंका 

  • 2008 में श्रीलंका 

  • 2010 में भारत 

  • 2012 में पाकिस्तान 

  • 2014 में श्रीलंका 

  • 2016 में भारत 

  • 2018 में भारत 

  • 2022 में श्रीलंका. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण या राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज होगा टीम इंडिया का कोच, जानिए वजह