एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में सभी टीमों के पास कई ऐसे स्टार बल्लेबाज हैं जिनपर सभी की नजरें रहेंगी. वहीं यह बैट्समैन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वो पांच खिलाड़ी जो इस बार एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.
बाबर आजम
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बादशाहत से हर कोई वाकिफ है. वह वर्तमान में टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं. बाबर टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने अबतक पाकिस्तान के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिनमें 45 के शानदार औसत से 2686 रन बनाए हैं. बाबर टी20 में शतक भी लगा चुके हैं. उनका टी20 में सर्वोच्च स्कोर 122 रन है.
सूर्यकुमार यादव
भारत के स्टार टी20 वैट्समैन और मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी एशिया कप 2022 में अपने बल्ले से कमाल कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने अबतक भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिनमें उन्होंने 672 रन बनाए हैं. वहीं उनका टी20 में सर्वोच्च स्कोर 117 रन है.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एशिया कप से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रिजवान ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिलाई थी. वहीं अब वह एशिया कप 2022 में भी बल्ले से धमाका कर सकते हैं. आपको बता दें की रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अबतक 56 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 की शानदार औसत से 1662 रन बनाए हैं. रिजवान टी20 में पाकिस्तान के लिए शतक भी लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में अपने बल्ले से विरोधी टीम में डर बना सकते हैं. वह दुनिया के खतरानक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अबतक 132 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाए हैं. वहीं टी20 में वह 3487 रन बना चुके हैं. टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 118 रन है.
शाकिब अल हसन
एशिया कप में बांग्लादेश की कमान संभालने वाले दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन इस बार बांग्लादेश को पहली बार एशिया कप जिताने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. शाकिब ने बांग्लादेश की ओर से अबतक कुल 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिमने उन्होंने 2010 रन बनाए हैं. टी20 में शाकिब का सर्वोच्च स्कोर 84 रन है.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं किंग कोहली, यकीन न हो तो देख लीजिए आंकड़े