Asia Cup 2020: एशिया कप 2020 के वेन्यू को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद ने अब तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है. इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी के लिए तीन मार्च को एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई. अब इस बैठक के मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है.


इस बैठक में एक बार फिर चर्चा इसी साल टी-20 प्रारूप में होने वाले एशिया कप पर ही होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा कि तीन मार्च की बैठक स्थागित हो गई है लेकिन स्थिति अभी भी वही है क्योंकि इसे लेकर पीसीबी चिंतित है और इस पर फैसला सिर्फ एसीसी ही ले सकती है.


अधिकारी ने कहा, "जहां तक पीसीबी की बात है, स्थिति बदली नहीं है. एसीसी बोर्ड ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो एशिया कप-2020 के स्थान को लेकर फैसला ले सकती है. हमने सुना है कि एसीसी इस महीने के आखिरी में मिलेगी इसलिए हम उनकी बात का इंतजार कर रहे हैं."


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि एशिया कप दुबई में आयोजित किया जाएगा और भारत तथा पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे. लेकिन पीसीबी ने यह साफ कर दिया कि एसीसी ही टूर्नामेंट के स्थल पर फैसला लेगी.


एशिया कप का स्थल फाइनल नहीं होने की बड़ी वजह पाकिस्तान के पास मेजबानी का होना है. पाकिस्तान अपने घर में ही इस टूर्नामेंट को आयोजित करने पर जोर दे रहा है. वहीं बीसीसीआई साफ कर चुका है कि उसके प्लेयर्स किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इसी विवाद की वजह से टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की कोशिशें की जा रही हैं.


विराट कोहली के खराब फॉर्म पर सहवाग बोले- इस बात की नहीं है कोई भी समस्या


IND vs ENG सेमीफाइनल: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची