2022 Asia Cup, Virat Kohli 100th T20 International: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 27 अगस्त से शुरू होने वाले 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर चुकी है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी भी हुई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद रेस्ट लेने का फैसला लिया था. अब किंग कोहली 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.
कोहली खेलेंगे 100वां टी20 मैच
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही किंग कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, विराट कोहली अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. बता दें कि 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले कोहली भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे. इससे पहले रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं. हिटमैन अब तक 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
बन जाएंगे पहले एशियाई खिलाड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही किंग कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले विश्व में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ही यह कारनामा कर सके हैं. टेलर ने सभी फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं.
टीम से बाहर होने पर Ishan Kishan का छलका दर्द, खुद से कहा- फायर हो जाना तू