(Source: Poll of Polls)
एशिया कप 2018: 'मिशन एशिया कप' से पहले विराट कोहली ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम आज हॉंग-कॉंग के खिलाफ पहले मैच के साथ ही अपने एशिया कप मिशन का आगाज़ करने जा रही है. टीम इंडिया बिना कप्तान विराट कोहली के इस सीरीज़ का हिस्सा हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम आज हॉंग-कॉंग के खिलाफ पहले मैच के साथ ही अपने एशिया कप मिशन का आगाज़ करने जा रही है. टीम इंडिया बिना कप्तान विराट कोहली के इस सीरीज़ का हिस्सा हैं.
लेकिन विराट कोहली की शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं. आज शाम से यूएई में शुरु होने वाले मैच से ठीक पहले कप्तान कोहली मे सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर टीम इंडिया को शुभकामनाएं भेजी है और लिखा है कि 'मैं टीम इंडिया को एशिया कप में एक सुपर सीरीज़ के लिए शुभकामनाएं देता हूं. #MeninBlue'
Here’s wishing Team India a super series at the Asia Cup. 👊🏻 #Meninblue #AsiaCup2018 @BCCI
— Virat Kohli (@imVkohli) September 18, 2018
कप्तान कोहली पिछले लंबे समय से भारतीय टीम के बिज़ी शेड्यूल की वजह से व्यस्त चल रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप में आराम दिया गया है. विराट की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है.
हाल ही में विराट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ खेलकर वतन लौटे हैं.
टीम इंडिया आज शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हॉंग कॉंग के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी. जबकि उसकी सबसे बड़ी टक्कर कल पाकिस्तान के खिलाफ होगी.
भारतीय टीम एशिया कप में ग्रुप ए में है जहां पर भारत के अलावा हॉंग कॉंग और पाकिस्तान की टीमें मौजूद हैं.