बीती रात टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशिया कप 2018 में एक और जीत दर्ज कर ली है. इस जीत में रोहित शर्मा से लेकर रविन्द्र जडेजा ने अपना अहम योगदान दिया.
लेकिन इस जीत के अंदर टीम इंडिया के लिए एक और खास चीज़ निकल कर आई और वो है धोनी का वही पुराना रूप जिसे उनके फैंस देखना चाहते हैं. रोहित ने कल धोनी को ऊपर बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया वहीं साथ ही धोनी ने मैदान पर रोहित को कप्तानी के कई अहम टिप्स दे दिए.
जी हां, ऐसा ही एक वाक्या हम आपको बताते हैं. कल बांग्लादेश की टीम 9 ओवर के बाद 31/2 विकेट गंवाकर खेल रही थी. अगले ओवर में ही कप्तान रोहित ने जडेजा को पहला ओवर दे दिया.
ओवर की शुरुआत इतनी खराब रही कि जडेजा ने पहली तीन गेंदों में ही 11 रन दे दिए. जरअसल शाकिब उल हसन उनके खिलाफ स्वीप शॉ का बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे थे.
तभी धोनी रोहित शर्मा के पास गए और उन्हें ये समझाया कि इस वक्त कौन सी फील्ड प्लेसमेंट सही साबित होगी. धोनी के कहने पर रोहित ने धवन के स्लिप से हटाकर स्कावयर लेग पर लगवा दिया.
फिर क्या था जब धोनी जाल बिछाए और मछली ना फंसे, अगली ही गेंद पर शाकिब ने फिर से वैसा ही शॉट खेला और शिखर धवन के हाथों में कैच थमाकर चलते बने.
देखें वीडियो:
इतना ही नहीं धोनी ने कल बल्ले से भी अहम 33 रन बनाए. अंत में वो टीम की जीत का विनिंग शॉट लगाते हुए आउट होकर लौट गए.