Asia Cup 2022 Most Runs and Wickets: एशिया कप 2022 में अबतक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. अबतक हुए मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपना जलवा दिखाया है. वहीं एशिया कप के सुपर फोर में अफगानिस्तान और भारतीय टीम ने प्रवेश भी कर लिया है. आज सुपर फोर में पहुंचने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा. वहीं एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट को देखें तो दोनों जगह भारत का दबदबा है. एक ओर बल्लेबाजी में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं. तो वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार पहले स्थान पर काबिज हैं.
एशिया कप 2022 के टॉप-5 बल्लेबाज
विराट कोहली – 2 मैच में 94 रन (औसत – 94.00)
सूर्यकुमार यादव – 2 मैच 86 रन (औसत – 86.00)
हजरतुल्लाह जजई – 2 मैच 60 रन (औसत – 60.00)
इब्राहिम जादरान – 2 मैच 57 रन (औसत – 57.00)
रहमनुल्लाह गुरबाज – 2 मैच 51 रन (औसत – 25.50)
एशिया कप के टॉप- 5 गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार – 2 मैच 5 विकेट (औसत – 6.50)
मुजीबउर रहमान – 2 मैच 5 विकेट (औसत – 8.00)
राशिद खान – 2 मैच 3 विकेट (औसत – 11.33)
फजलहक फारुकी – 2 मैच 3 विकेट (औसत – 12.00)
हार्दिक पांड्या – 1 मैच 3 विकेट (औसत – 8.33)
लंबे वक्त बाद फॉर्म में लौटे विराट कोहली
भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में हांगाकांग को 40 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही लगातार दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया एशिया कप 2022 के टॉप 4 में पहुंच गई है. इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौटते नजर आएं. उन्होंने इस मैच में 44 गेदों पर तीन छक्के और एक चौके के मदद से शानदार 59 रन की पारी खेली. कोहली के फॉर्म में लौटने पर भारतीय टीम ने राहत की सांस ली है. दरअसल, कोहली लंबे वक्त से अपनी फॉर्म के कारण जूझ रहे थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: एशिया कप में एक बार फिर हो सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानिए कब और कैसे