इस साल एशिया कप के आयोजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है. कोरोना वायरस की वजह से इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं होगा. इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था.
बीसीसीआई के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने एबीपी न्यूज को एशिया कप के नहीं होने की जानकारी दी है. मई में हुई एशिया क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के बाद से ही इस साल एशिया कप का आयोजन टलने के कयास लगाए जाने लगे थे.
बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान श्रीलंका या फिर यूएई में एशिया कप के आयोजन का विकल्प तलाश रहा था.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में दावा किया था कि एशिया कप की मेजबानी की अधिकार पीसीबी ने उसे देने का फैसला किया है. लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि एशिया कप को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
आईपीएल की संभावना बढ़ी
इस साल एशिया कप का आयोजन ट्वेंटी-ट्वेंटी फॉर्मेट में होना तय था. लेकिन एशिया कप के रद्द होने की वजह कहीं ना कहीं इंडियन प्रीमियर लीग भी है. बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन का विकल्प तलाश रहा है, ऐसे में एशिया कप का आयोजन उस समय मुमकिन नहीं था.
बीसीसीआई की पूरी कोशिश ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप और एशिया कप के विंडो को आईपीएल के लिए भुनाने की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने के संकेत दिए हैं. इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होने पर बीसीसीआई के लिए आईपीएल को लेकर खड़ी हुई मुश्किलें कम हो सकती हैं.
ENG Vs WI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह