Asia Emerging Cup 2023: 2023 इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने नेपाल को 9 विकेट से हरा दिया है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. पहले खेलने के बाद नेपाल की टीम 39.2 ओवर में सिर्फ 167 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 22.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


इस जीत के साथ इंडिया ए की टीम इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब बुधवार यानी 19 जुलाई को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान ए से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा. 


नेपाल के खिलाफ आसानी से मिली जीत


पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल की टीम 39.2 ओवर में ही सिर्फ 167 रनों पर ढेर हो गई. नेपाल के लिए कप्तान रोहित पोडेल ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. वहीं गुलशन झा ने 38 रनों की पारी खेली. इंडिया ए टीम की घातक गेंदबाजी का आलम यह रहा  कि नेपाल के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. नेपाल के आसिफ शेख 07, कुशल भुर्तेल 00, देव खानल 15, भीम शार्की 04, कुशल मल्ला 00 और सोमपाल कमी 14 रन ही बना सके. 


अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, साईं सुदर्शन ने भी जड़ा अर्धशतक


नेपाल से मिले 168 रनों के मामूली से लक्ष्य को इंडिया ए की टीम ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. इंडिया ए के लिए अभिषेक शर्मा ने 69 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले. इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 52 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरैल 12 गेंदों में 21 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए.


इससे पहले गेंदबाजी में निशांत संधू ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं हंगरेकर ने तीन विकेट निकाले. इसके अलावा हर्षित राणा को दो और मानव सुथर को एक सफलता मिली. 


ये भी पढ़ें-


Pakistan Cricket Team: बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या शोएब अख्तर? कौन हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर? जानिए


भारत-पाक मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, 25000 का हुआ 3000 रुपये वाला टिकट, फ्लाइट के किराए में 300 फीसदी बढ़ोतरी