Asia XI Vs World XI: दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से अब इंटरनेशनल क्रिकेट भी प्रभावित हो रहा है. कोरोना वायरस की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच होने वाली दो मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को रद्द कर दिया है. यह सीरीज 21 और 22 मार्च को बांग्लादेश के संस्थापक और 'बंगबंधु' के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर खेली जानी थी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि बोर्ड इस समय एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले टी-20 मैच को आयोजित करने में समस्याओं का सामना कर रहा है. हसन ने कहा, "हमारे पास दो विकल्प थे. हमें 18 को कॉन्सर्ट आयोजित करना था. हमारे पास शुरुआत में इसे छोटे स्तर पर आयोजित करने की योजना थी, लेकिन हमने इसे भव्य तरीके से आयोजित करने का फैसला किया था. इसलिए हमने इसे अभी ना करने का फैसना लिया. यह कॉन्सर्ट अब 18 मार्च को नहीं होगा. जब स्थिति में सुधार होगी तब इसका आयोजन करेंगे."
बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, "हम 21 और 22 मार्च को इन दो मैचों का आयोजन करने में भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि खिलाड़ी आएंगे और वे यहां खेलेंगे. लेकिन इस समय हमने इन दो मैचों को भी स्थगित करने का फैसला किया है. हम आगामी महीनों में इसकी समीक्षा करेंगे, इसलिए तब तक के लिए इसे स्थगित किया जाता है."
बांग्लादेश में रविवार को कोरोना वायरस के तीन मामले पॉजिटीव पाए गए थे. इस सीरीज में भारत के 6 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे. हालांकि विराट कोहली के खेलने पर पहले ही संस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है.
India vs South Africa Live Score: धर्मशाला में बारिश तेज हुई, टॉस में देरी होगी