एशिया 11 और वर्ल्ड 11 के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज होने जा रही है जिसका आयोजन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मार्च 18 से मार्च 21 के बीच करने वाला है. यहां एशिया 11 की जिम्मेदारी विराट कोहली को दी गई है तो वहीं वर्ल्ड 11 की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस को. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विराट कोहली खेलेंगे या नहीं.
मैच का आयोजन शेख मुजीब उर रहमान की 100वीं सालगिरह पर हो रहा है. बीसीबी की तरफ से ये कहा गया है कि विराट कोहली और केएल राहुल के खेलने की पुष्टि अभी तक नहीं मिली है. क्योंकि 18 मार्च को भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जो ईडन गार्डन्स पर होगा.
बता दें कि यहां भारत की तरफ से सौरव गांगुली ने विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और कुलदीप यादव के नाम भेजे हैं तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत और केएल राहुल को रखा गया है.
एशिया 11 में एक भी पाकिस्तान के खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. बीसीबी ये पहले ही कह चुका है लेकिन पाकिस्तान ने इसपर अपना जवाब देते हुए कहा कि बीसीबी ने पीसीबी को छोड़ बीसीसीआई को चुना ऐसा कुछ नहीं है बल्कि पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले ही पीएसएल खेलने में व्यस्त हैं.
दोनों टीमें
एशिया X1: विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, रिषभ पंत, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मुजिब उर रहमान.
वर्ल्ड X1: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, कीरोण पोलार्ड, अदिल रशिद, शेल्जन कोट्रेल, लुंगी एनगीडी, एंड्र्यू टाय, मिचेल मैक्लेनाघन,
Asia XI vs World XI: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच होगी टक्कर, खेली जाएगी दो टी20 मैचों की सीरीज
ABP News Bureau
Updated at:
25 Feb 2020 07:11 PM (IST)
यहां भारत की तरफ से सौरव गांगुली ने विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और कुलदीप यादव के नाम भेजे हैं तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत और केएल राहुल को रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -