एशियाई टीमों के लिए उत्साह से भरपूर होगा 2024 का साल, ACC ने जारी किया कैलेंडर; भारत-पाक की भी होगी भिड़ंत
ACC: एशियन क्रिकेट काउंसिस ने 2024 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया कि एशियाई टीमों के बीच इस साल की शुरुआत से लेकर आखिर तक कौन-कौन से टूर्नामेंट खेले जाएंगे.
![एशियाई टीमों के लिए उत्साह से भरपूर होगा 2024 का साल, ACC ने जारी किया कैलेंडर; भारत-पाक की भी होगी भिड़ंत Asian cricket council release Calander for current 2024 year know how many tournaments will be played from January to December एशियाई टीमों के लिए उत्साह से भरपूर होगा 2024 का साल, ACC ने जारी किया कैलेंडर; भारत-पाक की भी होगी भिड़ंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/6490eb5e46825445bda13fbe9520c9511704987987692582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ACC 2024 Calander: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 2024 यानी मौजूदा साल के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. एसीसी के कैलेंडर में कई टूर्नामेंट्स मौजूद हैं. जनवरी से लेकर दिसंबर तक, एशियाई टीमों के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबले देखने को मिलेंगे. भारत और पाकिस्तान की महिला एवं अंडर-19 की टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देंगी. तो आइए जानते हैं कैसा है साल का पूरा कैलेंडर.
साल के पहले महीने यानी 27 जनवरी से 'एसीसी चैलेंजर कप 2024' की शुरुआत होगी, जो 11 फरवरी तक खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सऊदी अरब, सिंगापुर, जापान, इंडोनेशिया, भूटान थाईलैंड, मालदीव कोलंबिया, चाइन और ईरान की टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट थाईलैंड में खेला जाएगा.
एसीसी चैलेंजर कप 2024 के खत्म होने से एक दिन पहले यानी 10 फरवरी से 'एसीसी वीमेंस प्रीमियर कप 2024' खेला जाएगा, जो 18 फरवरी को खत्म होगा. ये टूर्नामेंट भी टी20 फॉर्मेट में होगा. महिला टूर्नामेंट मलेशिया की मेज़बानी में होगा.
इसके बाद 'एसीसी प्रीमियर कप 2024' ओमान की मेज़बानी में होगा, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी, जो 23 अप्रैल तक खेला जाएगा. 'एसीसी प्रीमियर कप 2024' टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
फिर जुलाई के महीने में महिला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें- इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और 2 क्वालिफायर टीमें शामिल रहेंगी.
इसके बाद अक्टूबर के महीने में 'मेन्स टी20 एमर्जिंग एशिया कप' खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इंडिया-ए, पाकिस्तान-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए, बांग्लादेश-ए और दो क्वलिफायर टीमें हिस्सा लेंगी.
फिर साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में 'पुरुष अंडर-19 एशिया' कप खेला जाएगा, जिसमें- इंडिया, पाकिस्तान, जापान, यूएई, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें होंगी. टूर्नामेंट 50 ओवर यानी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. देखिए पूरा कैलेंडर...
Cricket enthusiasts, brace yourselves for an electrifying cricketing year as the Asian Cricket Council unveils the highly anticipated 2024 match calendar!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) January 11, 2024
Note: The country names mentioned in the tournaments are not indicative of the grouping. #ACC pic.twitter.com/hmBm6llhXQ
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)