ACC 2024 Calander: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 2024 यानी मौजूदा साल के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. एसीसी के कैलेंडर में कई टूर्नामेंट्स मौजूद हैं. जनवरी से लेकर दिसंबर तक, एशियाई टीमों के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबले देखने को मिलेंगे. भारत और पाकिस्तान की महिला एवं अंडर-19 की टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देंगी. तो आइए जानते हैं कैसा है साल का पूरा कैलेंडर.
साल के पहले महीने यानी 27 जनवरी से 'एसीसी चैलेंजर कप 2024' की शुरुआत होगी, जो 11 फरवरी तक खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सऊदी अरब, सिंगापुर, जापान, इंडोनेशिया, भूटान थाईलैंड, मालदीव कोलंबिया, चाइन और ईरान की टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट थाईलैंड में खेला जाएगा.
एसीसी चैलेंजर कप 2024 के खत्म होने से एक दिन पहले यानी 10 फरवरी से 'एसीसी वीमेंस प्रीमियर कप 2024' खेला जाएगा, जो 18 फरवरी को खत्म होगा. ये टूर्नामेंट भी टी20 फॉर्मेट में होगा. महिला टूर्नामेंट मलेशिया की मेज़बानी में होगा.
इसके बाद 'एसीसी प्रीमियर कप 2024' ओमान की मेज़बानी में होगा, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी, जो 23 अप्रैल तक खेला जाएगा. 'एसीसी प्रीमियर कप 2024' टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
फिर जुलाई के महीने में महिला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें- इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और 2 क्वालिफायर टीमें शामिल रहेंगी.
इसके बाद अक्टूबर के महीने में 'मेन्स टी20 एमर्जिंग एशिया कप' खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इंडिया-ए, पाकिस्तान-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए, बांग्लादेश-ए और दो क्वलिफायर टीमें हिस्सा लेंगी.
फिर साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में 'पुरुष अंडर-19 एशिया' कप खेला जाएगा, जिसमें- इंडिया, पाकिस्तान, जापान, यूएई, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें होंगी. टूर्नामेंट 50 ओवर यानी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. देखिए पूरा कैलेंडर...
ये भी पढे़ं...