(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women’s T20 Asia Cup: महिला टी20 एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, 7 अक्टूबर को होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला
Asia Cup 2022: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 2022 महिला टी20 एशिया कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 1 अक्टूबर से होगी.
Women’s T20 Asia Cup Schedule: मेंस टी20 एशिया कप समाप्त होने के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने विमेंस टी20 एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. महिला टी20 एशिया कप 1 अक्टूबर से शुरू होगा वहीं इसका समापन 15 अक्टूबर को होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार विमेंस टी20 एशिया कप के शेड्यूल को जारी किया. इस बार मेंस के बाद विमेंस एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से महामुकाबला 7 अक्टूबर को होगा.
1 अक्टूबर से शुरू होगा एशिया कप
महिला टी20 एशिया कप की शुरूआत अगले महीने से बांग्लादेश के सिलहट से होगा. वहीं इस एशिया कप में 7 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन प्रारूप में आयोजित की जाएगी. जिसके तहत शीर्ष चार में स्थान बनाने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफी करेंगी. वहीं एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी. आपको बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान में शासन के बाद अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है. एशिया कप का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.
श्रीलंका ने जीता था मेंस एशिया कप 2022
दुबई में खेले गए 2022 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया था. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 170 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने आठ साल बाद एशिया कप का खिताब जीता है. श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. मेंस एशिया कप के शुरूआत में किसी ने श्रीलंका के जीतने की उम्मीद नहीं की थी. पर श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और आठ साल के बाद एशिया कप 2022 मेंस का खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:
PAK VS ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 159 रनों का लक्ष्य, रिजवान ने जड़ा शानदार अर्धशतक