India vs Afghanistan in Asian Cup 2023 Qualifiers: एशियन कप 2023 के फाइनल क्वालीफाइंग राउंड (Asian Cup 2023 Qualifiers) के मुकाबलों में आज भारत की भिड़ंत अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) से होगी. इस मैच में भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) से खास उम्मीदें होंगी. इस राउंड के पहले मैच में उन्होंने कंबोडिया के खिलाफ दो गोल कर भारत को जीत दिलाई थी.


एशियन कप 2023 के फाइनल क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप-डी के मुकाबले में फिलहाल भारतीय टीम टॉप पर चल रही है. वहीं अफगानिस्तान की टीम हांगकांग से मैच गंवाने के बाद तीसरे नंबर पर है. इस मैच में भारत के लिस्टन कोलाको, मनवीर सिंह, उदांता सिंह, आशिक कुरुनियन और रोशन सिंह जैसे खिलाड़ियों को अपनी फिनिशिंग क्षमताओं में सुधार करने का मौका होगा. इन सभी खिलाड़ियों को हाल-फिलहाल में पर्याप्त अवसर मिले, लेकिन ये गोल करने में सफल नहीं रहे. डिफेंस में  रोशन सिंह, संदेश झिंगन, अनवर अली और आकाश मिश्रा की भारतीय रक्षापंक्ति बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कंबोडिया के खिलाफ भारत का डिफेंस शानदार रहा था.






भारत-अफगानिस्तान हेड टू हेड
भारतीय टीम अब तक हुए मुकाबलों में अफगानिस्तान पर हमेशा हावी रही है. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 10 मैच हुए हैं. इनमें भारत के हिस्से 6 जीत आई है और एक  मैच अफगानिस्तान ने जीता है. बाकी मुकाबले ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार अफगानिस्तान को सैफ चैम्पियनशिप में जनवरी 2016 को हराया था.


सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं सुनील क्षेत्री
सुनील छेत्री के 127 इंटरनेशनल मैचों में 82 गोल हैं. वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव फुटबॉलर्स में तीसरे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर पुर्तगाल के लीजेंड स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. रोनाल्डो अब तक 117 गोल कर चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी हैं. मेसी के नाम 86 गोल दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें..


Shreyas Iyer: क्यों अपने हाथ पर K-Sticker चिपका कर रखते हैं श्रेयस अय्यर, जानिये पूरी डिटेल


IND vs SA: इन दो सलामी बल्लेबाजों से खुद को बहुत पीछे आंकते हैं इशान किशन, मैच के बाद कही ये बड़ी बात