BCCI Send Teams In Asian Games 2023: इस साल के अंत में चीन के हांग्जू में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन किया जाना है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस बार बीसीसीआई एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को भेजेगी. एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में कराया जाता है.


एशियन गेम्स का आयोजन जिस समय होना है उसी समय भारत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया जा रहा होगा. ऐसी स्थिति में पुरुष बी टीम को एशियन गेम्स में भेजा जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई इस इवेंट में प्रमुख महिला खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम भेजेगा.


इस बार एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक किया जाना है. वहीं वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 तक किया जा सकता है. बीसीसीआई 30 जून से पहले उन खिलाड़ियों के लिस्ट भेज देगा जिनको वह एशियन गेम्स में खेलने भेज सकता है.


साल 2010 और 2014 में एशियन गेम्स में नहीं भेजी थी टीम


बीसीसीआई ने साल 2010 और 2014 में हुए एशियन गेम्स में जिसमें क्रिकेट का इवेंट भी आयोजित किया गया था. उसमें उन्होंने भारत की ना तो पुरुष और ना ही महिला टीम को भेजा था. क्रिकेट को चीन के हांग्जू में होने वाले एशियन गेम्स के शेड्यूल में शामिल किया गया है. साल 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट आयोजित नहीं किया गया था.


इंग्लैंड में पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट इवेंट में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था. टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. इस मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टीम सिल्वर पदक अपने नाम करने में कामयाब रही थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: गायकवाड़, यशस्वी और मुकेश को टेस्ट टीम में मिला मौका, 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ है सीरीज