Asian Games 2023 Cricket: चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम आज गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरेगी. पुरुषों की क्रिकेट स्पर्धा के इस फाइनल में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी. बता दें कि अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.


भारत ने एशियन गेम्स 2023 में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रन से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. इसके बाद सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से रौंदा था. भारत ने इन दोनों मुकाबलों में लगभग एक जैसी टीम उतारी थी. ऐसे में आज होने वाले फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया ज्यादा बदलाव के मूड में नजर नहीं आ रही है.


भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, साईं किशोर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.


अफगानिस्तान ने फाइनल में पहुंचकर चौंकाया
इस एशियन गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में अफगानिस्तान की एंट्री चौंकाने वाली रही. अफगानिस्तान ने पहले तो क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को रोमांचक अंदाज में 8 रन से शिकस्त दी और फिर फाइनल में पाकिस्तान को 13 गेंद बाकी रहते ही 4 विकेट से धो दिया. एशियन गेम्स 2023 में जिस अंदाज में अफगानिस्तान ने खेल दिखाया है, उस हिसाब से फाइनल में भारत के लिए चुनौती आसान नहीं दिख रही है. अफगानिस्तान की टीम भी अपने सेमीफाइनल मुकाबले की विजय टीम के साथ ही मैदान में उतरना चाहेगी.  कप्तान गुलबदीन इस टीम में ज्यादा बदलाव के मूड में नहीं दिख र रहे हैं.


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
सेदीकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहीदुल्लाह, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नईब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद, जहीर खान.


यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023, Men's Cricket: अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को धोया, अब फाइनल में भारत से होगा सामना