Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम बिखेरेंगी जलवा, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
Asian Games 2023 Cricket: एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इस बार चाइना के हांग्जो में खेले जाने वाले एशियाई खेलो में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें शामिल होंगी.
Asian Games 2023 Cricket Live Streaming and Other Details: एशियन गेम्स 2023 चाइना के हांग्जो में खेला जाना है, जिसमें भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें जलवा बिखेरती हुई दिखाई देंगी. इवेंट में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारतीय पुरुष टीम की कमान बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी, जबिक नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला भारतीय टीम की कमान संभालेंगी. वहीं आइए जानते हैं टूर्नामेंट में क्रिकेट कब खेला जाएगा और इसे आप कैसे लाइव देख पाएंगे.
कब होगा क्रिकेट कॉम्पीटिशन?
इवेंट में पुरुष टी20 क्रिकेट कॉम्पीटिशन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. वहीं महिला टी20 क्रिकेट कॉम्पीटिशन 19 से 28 सितंबर के बीच होगा.
डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में होगी भारत की एंट्री
पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज और डायरेक्ट एंट्री दोनों को शामिल किया गया है. शुरुआती चरण के लिए टीमों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है. वहीं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टॉप-4 टीमें सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री करेंगी. ग्रुप स्टेज की बात करें तो ग्रुप-ए में- अफगानिस्तान और मंगोलिया, ग्रुप-बी में- कंबोडिया, जापान और नेपाल, ग्रुप-सी में- हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड और ग्रुप डी में- मलेशिया, बहरीन और मालदीव की टीमें हैं.
भारत में टीवी और मोबाइल पर कहां देखें लाइव?
एशियन गेम्स के मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मोबाइल पर इन्हें सोनी लिव एप के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
कहां होंगे मैच?
पुरुष और महिला टीमों के सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.
एशियन गेम्स के लिए महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक.
ये भी पढ़ें...
Watch: विराट की चाल चले ईशान किशन, किंग कोहली ने भी दिया जोरदार जवाब